Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSB HC Recruitment 2021: सशस्त्र सीमा बल ने निकाली 115 हेड कॉन्सटेबल की भर्ती, ssbrectt.gov.in पर करें अप्लाई

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jul 2021 03:54 PM (IST)

    SSB HC Recruitment 2021 एसएसबी द्वारा रोजगार समाचार सप्ताह 10-16 जुलाई में प्रकाशित भर्ती विज्ञापन के अनुसार 7वें सीपीसी के पे-मैट्रिक्स लेवल-4 (रु. 25500 से 81110) और अन्य लागू भत्ते पर इन अस्थायी लेकिन जारी रहने के प्रावधान के साथ योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

    Hero Image
    आवेदन की आखिरी तारीख विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर यानि 8 अगस्त निर्धारित की गयी है।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SSB HC Recruitment 2021: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले और एसएसबी भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने ग्रुप सी में हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रियल) पद की कुल 115 रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। एसएसबी द्वारा रोजगार समाचार सप्ताह 10 जुलाई से 16 जुलाई 2021 में प्रकाशित भर्ती विज्ञापन के अनुसार 7वें सीपीसी के पे-मैट्रिक्स लेवल-4 (रु. 25,500 से 81,110) और अन्य लागू भत्ते पर इन अस्थायी लेकिन जारी रहने के प्रावधान के साथ योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे करें आवेदन

    एसएसबी हेड कॉन्सटेबल भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एसएसबी के भर्ती पोर्टल, @ ssbrectt.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एसएसबी द्वारा हेड कॉन्सटेबल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर यानि 8 अगस्त 2021 निर्धारित की गयी है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन के दौरान उन्हें 100 रुपये का आवेदन शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान वे ऑनलाइन माध्यमों से कर पाएंगे। हालांकि, एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमेन और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है।

    इस लिंक से देखें एसएसबी हेड कॉन्सटेबल भर्ती 2021 अधिसूचना

    यहां मिलेगा ऑनलाइन आवेदन लिंक

    यह भी पढ़ें - MOD Recruitment 2021: रक्षा मंत्रालय में निकली 458 सरकारी नौकरियां 10वीं और 12वीं पास के लिए, ऐसे करें आवेदन

    जानें योग्यता

    एसएसबी हेड कॉन्सटेबल भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही, अंग्रेजी में न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट कंप्यूटर पर टाईपिंग की गति होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।