Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sports Quota Government Jobs 2020: बॉडी-बिल्डिंग से भी पा सकते हैं सरकारी नौकरी, 20 नये खेलों को खेल कोटा भर्ती में किया गया शामिल, कुल खेलों की संख्या अब 63 हुई

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 24 Sep 2020 08:05 AM (IST)

    Sports Quota Government Jobs 2020 डीओपीटी द्वारा जारी मेमो के अनुसार खेल विभाग की संस्तुति को मानते हुए नये खेलों को शामिल करते हुए खेलों की सूची को स ...और पढ़ें

    Hero Image
    इन खेलों के खिलाड़ी मंत्रालयों एवं विभागों में ग्रुप ‘सी’ के पदों के लिए खेल कोटे में आवेदन कर पाएंगे।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Sports Quota Government Jobs 2020: सरकार ने खेल कोटे से सरकारी नौकरी पाने के लिए निर्धारित खेलों की सूची में 20 नये खेलों को शामिल करने की घोषणा की है। केंद्र सरकार में युवा मामलों और खेल मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रीजीजू ने अब से थोड़ी ही देर पहले यह जानकारी दी कि केंद्र सरकार की नौकरियों में खेल कोटा भर्ती के लिए 20 नये खेलों को शामिल किया गया है। खेल मंत्री ने कहा, “मोदी सरकार देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।“ सरकार द्वारा 20 नये खेलों को शामिल किये जाने की घोषणा के बाद अब खेल कोटे में सरकारी नौकरी पाने के लिए निर्धारित खेल विधाओं/खेलों की कुल संख्या 63 हो गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 20 नये खेलों को गया है शामिल

    1. बेसबॉल
    2. बॉडी-बिल्डिंग
    3. साइक्लिंग पोलो
    4. डीफ स्पोर्ट्स
    5. फेंसिंग
    6. कुडो
    7. मल्लाखम्ब
    8. मोटर स्पोर्ट्स
    9. नेट बॉल
    10. पैरा-स्पोर्ट्स (पैरा-ओलंपिक एवं पैरा-एशियन स्पर्धाओं में शामिल खेल)
    11. पेनकैक सिलट
    12. शूटिंग बॉल
    13. रोल बॉल
    14. रग्बी
    15. सेपक टक्रॉ
    16. सॉफ्ट टेनिस
    17. टेनपिन बॉलिंग
    18. ट्रिथलॉन
    19. टग-ऑफ-वार
    20. वुशु

    कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने जारी अधिसूचना

    इससे पहले, केंद्र सरकार के कार्मिक लोक शिकायत औऱ पेंशन मंत्रालय के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने इस माह के आरंभ में अधिसूचना जारी की थी। डीओपीटी द्वारा 1 सितंबर 2020 को जारी मेमो के अनुसार खेल विभाग की संस्तुति को मानते हुए नये खेलों को शामिल करते हुए खेलों की सूची को संशोधित किया गया है। इस प्रकार खेल कोटे से सरकारी नौकरी पाने के लिए निर्धारित खेल विधाओं/खेलों की संख्या अब 63 हो गयी है। इन 63 खेल विधाओं/खेलों के मेधावी खिलाड़ी भारत सरकार के मंत्रालयों एवं विभागों में ग्रुप ‘सी’ के पदों के लिए निकलने वाली खेल कोटा भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे।

    खेल कोट सरकारी नौकरी के लिए निर्धारित खेल विधाओं/खेलों की सूची यहां देखें

     खेल कोट सरकारी नौकरी के लिए निर्धारित खेल विधाओं/खेलों की सूची यहां डाउनलोड करें