Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ इंडियन बैंक में जूनियर ऑफिसर पदों पर आवेदन कल से होंगे स्टार्ट, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

    Updated: Sun, 18 May 2025 09:51 AM (IST)

    साउथ इंडियन बैंक में जूनियर ऑफिसर/ बिजनेस प्रमोशन ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 19 मई से लेकर 26 मई 2025 तक केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए चयन ऑनलाइन टेस्ट एवं पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को वार्षिक 7 लाख 44 हजार वेतन प्रदान।

    Hero Image
    South Indian Bank Recruitment 2025 के लिए कल से शुरू होंगे आवेदन।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। साउथ इंडियन बैंक की ओर से जूनियर ऑफिसर/ बिजनेस प्रमोशन ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 19 मई 2025 से स्टार्ट की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे आवेदन शुरू होते ही ऑनलाइन माध्यम से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट southindianbank.com पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। अप्लाई करने की लास्ट डेट 26 मई 2025 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेजुएट अभ्यर्थी ले सकते हैं भर्ती में भाग

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके साथ ही 30 अप्रैल 2025 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एससी/ एसटी वर्ग को ऊपरी उम्र में 3 वर्ष की छूट दी गई है।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा और उसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर नई होगी। अंत में आपको निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करना होगा।

    एप्लीकेशन शुल्क

    आवेदन फॉर्म के साथ कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें, बिना फीस जमा किये गए फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे। जनरल कैटेगरी से आने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 500 रुपये और एससी/ एसटी वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को 200 रुपये का भुगतान करना होगा।

    South Indian Bank SIB Junior Officer Notification 2025 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    कैसे होगा चयन

    इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट एवं पर्सनल इंटरव्यू में किये गए प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें की चयनित उम्मीदवारों को 3 साल की अवधि के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। प्रदर्शन के आधार पर समय की अवधि को विस्तारित किया जा सकता है। चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 7.44 लाख वार्षिक वेतन प्रदान किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    यह भी पढ़ें- SBI CBO Recruitment 2025: एसबीआई में सर्किल बेस्ड ऑफिसर के 2600 पदों पर हो रही भर्ती, 29 मई तक ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई

    comedy show banner
    comedy show banner