Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shrine Board Recruitment 2022: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड में इन पदों के लिए आवेदन 14 मई तक

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Sun, 08 May 2022 07:31 AM (IST)

    Shrine Board Recruitment 2022 श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करते हुए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड में 14 मई 2022 तक आवेदन जमा कराना होगा।

    Hero Image
    श्राइन बोर्ड भर्ती 2022 के लिए अप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट, maavaishnodevi.org से डाउनलोड करें।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Shrine Board Recruitment 2022: जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट मैनेजर, असिस्टेंट सिक्यूरिटी ऑफिसर, जूनियर असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सीनियर रिशेप्शनिस्ट, स्टोरकीपर, इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर, जूनियर सैनिटेशन सुपरवाइजर, हेल्पर इलेक्ट्रिशियन और कुकिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बोर्ड द्वारा 19 अप्रैल 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, विज्ञापित पदों के लिए निर्धारित प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति अस्थायी आधार पर एक वर्ष के लिए की जानी है। हालांकि, अवधि को उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्राइन बोर्ड भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया

    श्राइन बोर्ड भर्ती 2022 के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑफलाइन मोड में अपना आवेदन 14 मई 2022 तक जमा करा सकते हैं। आवेदन करने हेतु अप्लीकेशन फॉर्म को उम्मीदवार SMVDSB की आधिकारिक वेबसाइट, maavaishnodevi.org पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और अपने डॉक्यूमेंट्स की स्व-प्रमाणित प्रतियों और पदों के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क के डिमांड ड्राफ्ट के साथ आखिरी तारीख तक इस पते पर जमा कराना होगा – चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, SMVDSB, सेंट्रल ऑफिस, कटरा (जम्मू एवं कश्मीर)-182301।

    इस लिंक से देखें श्राइन बोर्ड भर्ती 2022 विज्ञापन

    इस लिंक से डाउनलोड करें अप्लीकेशन फॉर्म

    श्राइन बोर्ड भर्ती 2022 के लिए योग्यता

    • मेडिकल ऑफिसर – एमबीबीएस डिग्री और एमडी/एमएस योग्यता।
    • असिस्टेंट मैनेजर – स्नातक डिग्री के साथ बिजनेस मैनेजमेंट में कम से कम 2 वर्ष का डिप्लोमा।
    • असिस्टेंट सिक्यूरिटी ऑफिसर – स्नातक और रक्षा/पैरा-मिलिट्री में कम से कम 6 वर्ष का अनुभव।
    • जूनियर असिस्टेंट – स्नातक के साथ तीन वर्ष का अनुभव और न्यूनतम 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग की गति।
    • डाटा एंट्री ऑपरेटर – स्नातक के साथ कंप्यूटर अप्लीकेशन में डिप्लोमा और कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की गति।
    • सीनियर रिशेप्सनिस्ट – स्नातक के साथ दो वर्ष का अनुभव और अच्छी पर्सनॉलिटी।
    • स्टोरकीपर – स्नातक के साथ स्टोर में दो वर्ष का अनुभव।
    • इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर - स्नातक के साथ स्टोर में तीन वर्ष का अनुभव।
    • जूनियर सैनिटेशन सुपरवाइजर - स्नातक के साथ सैनिटाइजेशन/पब्लिक हेल्थ में डिप्लोमा और स्टोर में दो वर्ष का अनुभव।
    • हेल्पर इलेक्ट्रिशियन – मिडिल पास और कम से कम 8 वर्ष का अनुभव।
    • कुकिंग असिस्टेंट – मैट्रिक के साथ तीन वर्ष का अनुभव।

    comedy show banner
    comedy show banner