एजुकेशन डेस्क। Shark Tank: शार्क टैंक इंडिया’ सीजन 2 में इस बार नए जज नजर आ रहे हैं। इनका नाम है अमित जैन। वे Cardekho डॉट कॉम को-फाउंडर हैं। हाल ही में अपडेट आई थी कि, वे शो के अन्य जजेस में सबसे ज्यादा अमीर हैं। इनकी कमाई पीयूष बंसल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, विनीता सिंह, अनुपम मित्तल से कहीं ज्यादा है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शार्क अमित जैन को उनके Cardekho डॉट कॉम स्टार्ट-अप का आइडिया कहां से मिला।
राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं अमित
अमित जैन राजस्थान के जयपुर से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा यहीं से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली से अपनी बीटेक की डिग्री पूरी की।
अच्छे पैकेज पर मिली जॉब
बीटेक कंप्लीट करने के बाद उन्हें एक सॉफ्टवेयर कंपनी में अच्छे पैकेज पर जॉब मिल गई। यहां उन्होंने कई सालों तक काम भी किया। सबकुछ ठीक चल रहा था कि अचानक उनके पिता की तबियत खराब हो गई।
जॉब छोड़ की घर वापसी
पिता की हालत खराब होने के चलते उन्होंने जॉब छोड़ने का फैसला कर लिया और वापस घर लौट आए। इनके साथ-साथ इनके भाई अनुराग जैन भी जयपुर लौट आए थे। यही से उन्होंने अपने पापा की केयर करने के साथ-साथ गैराज में गिरनार सॉफ्ट कंपनी खोली थी, जो कि उनका पहला स्टार्टअप था।
ऑटो एक्सपो से मिला आइडिया
अमित और अनुराग साल 2008 में दोनों नई दिल्ली के ऑटो एक्सपो देखने पहुंचे थे। इस एक्सपो से अमित इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने एक वेबसाइट लॉन्च करने का फैसला लिया। लोगों को नई और पुरानी कारों के बारे में जानकारी देने के मकसद से इस पोर्टल की शुरुआत करने का सोचा। दोनों भाईयों ने मिलकर इस दिशा में कदम बढ़ाया और कंपनी की शुरुआत की।
अमेरिकन कंपनी से मिली फंडिग
अमित जैन की कंपनी कारदेखो डॉट कॉम ने धीरे-धीरे स्पीड पकड़ी। इसके साथ ही उन्होंने दूसरी कंपनियों को भी खरीदना शुरू किया। साल 2013 में उन्हें अपनी कंपनी के लिए एक अमेरिकन कंपनी से फंडिग भी मिली।
सबसे अमीर जज हैं अमित
शार्क टैंक के सबसे अमीर जज में शामिल हैं अमित जैन। इनकी कुल संपत्ति 2900 करोड़ रुपये से अधिक की कही जाती है, जबकि अन्य जज की इससे कहीं कम हैं।