Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SGPGI Recruitment 2023: एसजीपीजीआई लखनऊ में नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 02:33 PM (IST)

    SGPGI Lucknow Non Teaching Post Recruitment 2023 एसजीपीजीआई लखनऊ में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती चल रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 25 नवंबर 2023 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं।

    Hero Image
    SGPGI Recruitment 2023: एसजीपीजीआई लखनऊ भर्ती के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। SGPGI Lucknow Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SGPGI) लखनऊ में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से एसजीपीजीआई लखनऊ की ऑफिशियल वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन पत्र निर्धारित अंतिम तिथि 25 नवंबर 2023 तक भर सकते हैं।

    SGPGI Lucknow Non Teaching Various Post Recruitment 2023: भर्ती विवरण

    एसजीपीजीआई लखनऊ की ओर से यह भर्ती कुल 155 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गयी है। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

    • असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर: 3 पद
    • जूनियर इंजीनियर (JE): 8 पद
    • फार्मासिस्ट ग्रेड 2nd: 43 पद
    • CSSD असिस्टेंट: 20 पद
    • हॉस्पिटल असिस्टेंट ग्रेड 2nd: 77 पद
    • ट्यूटर: 2 पद
    • टेक्निकल ऑफिसर (Perfusion): 2 पद

    SGPGI Lucknow Recruitment 2023 Application Form Direct Link

    SGPGI Recruitment 2023: क्या है योग्यता

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए पदानुसार अलग-अलग योग्यता तय की गयी है। अभ्यर्थियों ने पदानुसार 10वीं- 12वीं के साथ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/ डिग्री/ सर्टिफिकेट/ स्नातक/ परास्नातक आदि किया हो।

    इसके साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गयी है। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। योग्यता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

    आवेदन शुल्क

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। जनरल, ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए शुल्क 1180 रुपये, एससी एसटी वर्ग के लिए 708 रुपये तय किया गया है।

    यह भी पढ़ें- NHM MP Recruitment 2023: एमपी एनएचएम सीएचओ भर्ती के लिए तुरंत करें आवेदन, कल है लास्ट डेट

    comedy show banner
    comedy show banner