Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SFIO Recruitment 2023: गंभीर कपट अन्वेषण कार्यालय में निकली 91 कंसल्टेंट और यंग प्रोफेशनल की भर्ती

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 12:35 PM (IST)

    SFIO Recruitment 2023 भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के अधीन गंभीर कपट अन्वेषण कार्यालय (एसएफआईओ) ने लॉ फाइनेंशियल एनालिसिस / फोरेंसिक ऑडिट बैंकिंग और जनरल ऐडमिनिस्ट्रेशन विभागों में कुल 91 सीनियर कंसल्टेंट जूनियर कंसल्टेंट और यंग प्रोफेशनल के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। सभी पदों पर तीन वर्ष के लिए भर्ती होनी है जो कि अगले 2 वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है।

    Hero Image
    SFIO Recruitment 2023: आधिकारिक वेबसाइट, sfio.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। SFIO Recruitment 2023: केंद्रीय मंत्रालयों के अधीन विभागों में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के अधीन गंभीर कपट अन्वेषण कार्यालय (एसएफआईओ) ने लॉ, फाइनेंशियल एनालिसिस / फोरेंसिक ऑडिट, बैंकिंग और जनरल ऐडमिनिस्ट्रेशन विभागों में कुल 91 सीनियर कंसल्टेंट, जूनियर कंसल्टेंट और यंग प्रोफेशनल के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। एसएफआइओ द्वारा 17 अक्टूबर 2023 को भर्ती विज्ञापन (सं.5/14/2023-Admin.SFIO) के अनुसार विज्ञापित पदों के निर्धारित प्रक्रिया चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में की जानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SFIO Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन

    एसएफआइओ द्वारा विज्ञापित सीनियर/जूनियर कंसल्टेंट और यंग प्रोफेशनल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, sfio.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म का लिंक जल्द ही इस वेबसाइट के भर्ती सेक्शन में एक्टिव किया जाएगा। इस लिंक से माध्यम से उम्मीदवार सम्बन्धित पेज पर जाकर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि विज्ञापन प्रकाशित किए जाने की तिथि से 21 दिनों की भीतर (16 नवंबर 2023) निर्धारित की गई है।

    SFIO Recruitment 2023: आवेदन से पहले जानें योग्यता

    जूनियर कंसल्टेंट (लॉ) पदों के लिए उम्मीदवारों को लॉ में ग्रेजुएशन के साथ 3 से 8 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। वहीं, यंग प्रोफेशनल पदों के लिए लॉ डिग्री के साथ कम से कम 1 वर्ष का अनुभव आवश्यक है। फाइनेंशियल एनालिसिस / फोरेंसिक ऑडिट में यंग प्रोफेशनल के लिए सीए या आइसीडब्ल्यूए या एमबीए (फाइनेंस) के साथ कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। जूनियर कंसल्टेंट के लिए अनुभव 3 से 8 वर्ष और सीनियर कंसल्टेंट के लिए 8 से 15 वर्ष होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें - IB Recruitment 2023: इंटेलीजेंस ब्यूरो ने अब निकाली 677 पदों की नई भर्ती, आवेदन 14 अक्टूबर से

    इसी प्रकार, बैंकिंग और जनरल ऐडमिनिस्ट्रेशन में जूनियर कंसल्टेंट की भर्ती हेतु पीएचडी या मास्टर्स डिग्री या सम्बन्धित विषय में एमबीए किया होना चाहिए। साथ ही अनुभव 3 से 8 वर्ष तक होना चाहिए।

    सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष निर्धारित की गई है।