Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    SCI Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट ने JCA के पदों पर निकाली भर्ती, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई, ये है आखिरी तारीख

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 04:55 PM (IST)

    इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा जो कि 2 घंटे की होगी। परीक्षा में 50 प्रश्न जनरल इंग्लिश 25 प्रश्न जनरल एप्ट्टीयूट और 25 सवाल जनरल नॉलेज से जुड़े पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में शामिल होना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    SCI Recruitment 2025: अंतिम तिथि के बाद स्वीकार नहीं किए जाएंगे आवेदन फॉर्म

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट है। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की ओर से जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 241 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस आज, 05 फरवरी, 2025 से शुरू हो चुका है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://www.sci.gov.in/recruitments पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 मार्च, 2025 है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पूरी करनी होगी। कैंडिडेट्स की अंग्रेजी में न्यूनतम टाइपिंग गति 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। साथ ही, कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए। इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को एज लिमिट में छूट दी जाएगी।

    SCI JCA Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट भर्ती के लिए देनी होगी ये फीस 

    इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/दिव्यांग/स्वतंत्रता सेनानी उम्मीदवारों के लिए यह फीस 250 रुपये होगी। फीस केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार की जाएगी। इस वैकेंसी के संबंध में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

    SCI JCA Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया जूनियर कोर्ट असिस्टेंट भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को सबसे पहले कैंडिडेट्स कोआधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध लेटेस्ट जानकारी पर जाएं। यहां,

    एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। अब, आवश्यक विवरण दर्ज करें। आवेदन पत्र जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें। 

    अगर कोई उम्मीदवार एक से अधिक आवेदन पत्र जमा करता है, तो ध्यान रहे कि जो सबसे अंत में सबमिट किए एप्लीकेशन फॉर्म को ही स्वीकार किया जाएगा। साथ ही, अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे जूनियर कोर्ट असिस्टेंट भर्ती से जुड़ी ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से पोर्टल पर विजिट करते रहें।

    यह भी पढ़ें: UCO Bank LBO Recruitment: लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, आज है लास्ट डेट, ये रही अन्य अहम डिटेल