Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क पदों के लिए आवेदन आज से स्टार्ट, लॉ में स्नातक कर चुके अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 12:31 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट के 90 पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 7 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी। लॉ में ग्रेजुएट अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए पात्र हैं। फॉर्म भरने के साथ उम्मीदवारों को 500 रुपये (+ बैंक चार्जेज) जमा करना होगा।

    Hero Image
    SCI Law Clerk Recruitment 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की ओर से लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 14 जनवरी 2025 से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी लॉ में स्नातक उत्तीर्ण हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके पास इसमें शामिल होने का सुनहरा मौका है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से SCI की ऑफिशियल वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 7 फरवरी 2025 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से लॉ में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 7 फरवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    • सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको नोटिस में जाकर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको Online Application for Registration for Engagement of Law Clerk-cum-Research Associates on short-term contractual basis – 2025-2026 पर क्लिक करना है।
    • नोटिफिकेशन में आवेदन लिंक पर क्लिक करने के बाद नए पेज पर To Register के आगे क्लिक हियर पर टैप करें।
    • इसके बाद मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
    • अब Already Registered? To Login में जाकर अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र को पूरा कर लें।
    • अंत में आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 500 रुपये (+ बैंक चार्जेज) का भुगतान अनिवार्य रूप से करना होगा। बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    यह भी पढ़ें - Railway Group D Recruitment 2025: आरआरबी ग्रुप-डी भर्ती के लिए आवेदन 23 जनवरी से होंगे शुरू, पात्रता व अन्य डिटेल यहां से करें चेक

    comedy show banner
    comedy show banner