Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SCI Recruitment 2024: सुप्रीम कोर्ट भर्ती के लिए करना है आवेदन तो न करें देरी, आज है आखिरी तारीख

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 02:08 PM (IST)

    उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि सर्वोच्च न्यायालय की कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड)/सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट भर्ती से जुड़ी ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करते रहना चाहिए। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज 25 दिसंबर 2024 है। ज्यादा जानकरी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    SCI Recruitment 2024: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया वैकेंसी के लिए फटाफट भरें आवेदन फॉर्म

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की ओर से पर्सनल असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन करने की आज, 25 दिसंबर, 2024 को अंतिम तिथि है। कोर्ट की ओर से आज आवेदन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए, आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट https://www.sci.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट पदों पर भर्ती करने के लिए एज लिमिट 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच रखी गई है। साथ ही पर्सनल असिस्टेंट पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष मांगी गई है। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने से पहले आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर अप्लाई करें, क्योंकि पत्र में गड़बड़ी पकड़ में आने पर फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

    Supreme Court Of India Recruitment 2024: सुप्रीम कोर्ट वैकेंसी के लिए ये मांगी है एजुकेशन क्वालिफिकेशन 

    सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, 110 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ शॉर्टहैंड (अंग्रेजी) में प्रवीणता होनी चाहिए। इसके अलावा, 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति के साथ कंप्यूटर ऑपरेट करने की नॉलेज भी होनी चाहिए।

    पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, 100 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ शॉर्टहैंड (अंग्रेजी) में प्रवीणता होनी चाहिए। इसके लिए 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति के साथ कंप्यूटर ऑपरेट करने की नॉलेज होनी चाहिए। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार आसानी से आवेदन पत्र भर सकते हैं।   

    SCI Recruitment 2024: सुप्रीम कोर्ट वैकेंसी के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    सुप्रीम कोर्ट वैकेंसी के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं। एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। आवेदन पत्र भरें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।