SBI SCO Recruitment 2025: 3 फरवरी तक करें स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन, एसबीआई ने बढ़ाई लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए इंटरव्यू आयोजित किया जााएगा। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा। साक्षात्कार में योग्यता अंक बैंक द्वारा तय किए जाएंगे। इस संबंध में कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार अब 3 फरवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से एससीओ भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। नई तिथि के अनुसार, अब कैंडिडेट्स स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के लिए 03 फरवरी, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पहले इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी, 2025 थी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से इस वैकेंसी के माध्यम से एससीओ के कुल 150 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें यूआर कैटेगिरी में 62, एससी में 27 और एसटी वर्ग में 11 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। वहीं, ओबीसी और ईडब्लूएस वर्ग में क्रमश: 38 और 15 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़ी डिटेल्स प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।
Image-freepik
SBI SCO Recruitment 2025: एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के लिए देनी होगी ये फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन करने सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के आवेदकों को बतौर आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क 750 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, SC/ST/PwBD उम्मीदवारों को फीस के भुगतान से छूट दी गई है। कैंडिडेट्स केवल ऑनलाइन मोड में ही फीस जमा कर सकते हैं।
SBI SCO Recruitment 2025: एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
लेटेस्ट फोटोग्राफ और हस्ताक्षर (JPG), डिटेल्ड बायोडाटा (PDF), आईडी प्रमाण (PDF), जन्म तिथि का प्रमाण (PDF), जाति प्रमाण पत्र, PwBD प्रमाण पत्र (PDF), शैक्षिक प्रमाणपत्र, डिग्री प्रमाणपत्र (PDF), अनुभव प्रमाण पत्र (PDF)।
SBI SCO Recruitment 2025: एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा। अब, होम पेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें। यहां, करंट ओपनिंग्स लिंक पर क्लिक करें। अब, नए पेज पर उम्मीदवारों को एसबीआई एससीओ भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां, रजिस्टर करें और खाते में लॉग इन करें। आवेदन पत्र भरें, ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक मुद्रित प्रति अपने पास रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।