SBI Recruitment 2022: स्टेट बैंक में 1422 पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, इस लिंक से करें अप्लाई
SBI Recruitment 2022 भारतीय स्टेट बैंक में 1422 सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 7 नवंबर को समाप्त होने जा रही है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर एक्टिव लिंक से 750 शुल्क का भुगतान करते हुए अप्लाई कर सकते हैं।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। SBI Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विभिन्न सर्किल में सर्किंल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) के पदों पर भर्ती के लिए वर्तमान में चल रही आवेदन प्रक्रिया आज, 7 नवंबर 2022 को समाप्त होने जा रही है। आवेदन के इच्छुक ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर कैरियर सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से आवेदन पेज पर जाकर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान भी आज ही करना होगा। हालांकि, एससी , एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।
SBI Recruitment 2022: सीबीओ भर्ती में रिक्तियों के विवरण
एसबीआइ ने विभिन्न सर्किल में कुल 1422 सर्किल बेस्ड ऑफिसर की भर्ती निकाली है। सबसे अधिक 300 रिक्तियां नॉर्थ ईस्टर्न सर्किल के लिए हैं। वहीं भोपाल, भुवनेश्वर, हैदराबाद और कोलकाता सर्किल में 175-175 रिक्तियां हैं। इसी प्रकार जयपुर और महाराष्ट्र सर्किल के लिए 200-200 रिक्तियां। दूसरी तरफ, कुल घोषित रिक्तियों में से 22 बैकलॉग वेकेंसी हैं।
यह भी पढ़ें - Sarkari Naukri 2022: नवंबर में इन 1.7 लाख सरकारी नौकरियों के लिए है आवेदन का मौका, देखें अधिसूचना व आवेदन लिंक
SBI Recruitment 2022: आवेदन से पहले जानें योग्यता
एसबीआइ में सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। हालांकि, इंजीनियरिंग, मेडिकल, चार्टर्ड एकाउंटेंट, कॉस्ट एकाउंटेंट, आदि प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 30 सितंबर 2022 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए; उम्मीदवार का जन्म 30 सितंबर 2001 के बाद और 1 अक्टूबर 1992 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए। स्टेट बैंक द्वारा आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक छूट देने की भी घोषणा एसबीआइ भर्ती 2022 अधिसूचना में की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।