Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI Recruitment 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जॉब का सुनहरा मौका, रिस्क स्पेशलिस्ट और डिप्टी मैनेजर सहित अन्य पदों निकली वैकेंसी

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 29 Sep 2020 07:39 PM (IST)

    SBI Recruitment 2020 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India) एसबीआई ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस संबंध में बैंक ने आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर भी एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

    SBI Recruitment 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

    SBI Recruitment 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India) एसबीआई ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस संबंध में बैंक ने आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर भी एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक रिस्क स्पेशलिस्ट, डाटा ट्रेनर, डिप्टी मैनेजर, डाटा ट्रांसलेटर, मैनेजर, सीनियर कंसल्टेंट एनॉलिस्ट, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, मैनेजर डाटा साइंटिस्ट सहित कुल 38 पदों पर नौकरी निकाली है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पोस्ट के लिए इच्छुक हैं और योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर लॉगइन करना होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    SBI Recruitment 2020: आवेदन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

     ब्रीफ रेज्यूमे

    आईडी प्रूफ

    एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

    सहित अन्य डिटेल्स

    SBI Recruitment 2020: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    SBI की आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi/web पर जाएं। इसके बाद पेज के नीचे दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करें। यहां पर उन्होंने लेटेस्ट अनाउसमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अब अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। अब यहां न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। लेकिन अगर आप पहले ही रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो फिर लॉगइन कर लें।इसके बाद संबंधित पोस्ट पर क्लिक करें। अब यहां पूछी गई सारी जानकारी एंटर करें। इसके बाद फीस का भुगतान करें। अब आपका फॉर्म कंप्लीट हो चुका है। इसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

    उम्मीदवार ध्यान रखें कि इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को रेग्यलूर बेसिस पर रखा जाएगा। केवल डेटा प्रोटक्शन ऑफिसर के पदों पर कॉन्ट्रैक्ट के बेसिस पर नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा पद से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफशियल पोर्टल का रुख कर सकते हैं।

    ये होगी फीस

    इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी उम्मीदवारों को 750 रुपये फीस देनी होगी। वहीं एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क में छूट दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner