SBI BCF Recruitment 2023: स्टेट बैंक ने निकाली बंपर भर्ती, 868 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू
SBI BCF Recruitment 2023 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने देश के विभिन्न राज्यों में बनाएं गए अपने तमाम सर्किलों में बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट फैसिलिटेटर (बीसीएफ) के 868 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 10 मार्च से शुरू हो चुकी है। आखिरी तारीख 31 मार्च है।

एजुकेशन डेस्क। SBI BCF Recruitment 2023: एसबीआइ में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट फैसिलिटेटर (बीसीएफ) के पदों पर भर्ती निकाली है। बैंक द्वारा आज, 10 मार्च 2023 को जारी विज्ञापन (सं.CRPD/RS/2022-23/35) के अनुसार एसबीआइ के देश भर में बने विभिन्न सर्किल में कुल 868 बीसीएफ के पदों पर भर्ती की जानी है। जिन सर्किल के लिए वेकेंसी निकाली गई है, उममें नई दिल्ली, लखनऊ, पटना, जयपुर, भोपाल, चंडीगढ़ आदि शामिल हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एसबीआइ द्वारा बीसीएफ की भर्ती संविदा के आधार पर की जानी है और इन पदों के लिए पीएसबी से सेवानिवृत्त कर्मचारी ही आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - IDBI Bank Grade A Recruitment 2023: आइडीबीआइ बैंक में 600 असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन 12 मार्च तक
SBI BCF Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक बीसीएफ भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू
एसबीआइ द्वारा विज्ञापित बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट फैसिलिटेटर (बीसीएफ) पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर कैरियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज, 10 मार्च से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 31 मार्च 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
एसबीआइ में बीसीएफ भर्ती के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है। हालांकि, उम्मीदवारों को आवेदन से पहले बैंक द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना में दिए गए योग्यता मानदंडों को पढ़ लेना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।