Sarkari Naukri: रेलवे पीएसयू में इंजीनियर की भर्ती; सिविल, इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल 170 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित
Sarkari Naukri आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार राइट्स लिमिटेड के ऑफिशियल भर्ती पोर्टल recruit.rites.com पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Sarkari Naukri: भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन मिनी रत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड ने नया भर्ती विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा वीरवार, 5 नवंबर को जारी विज्ञापन (सं. 14-16/20) के अनुसार सिविल, इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल ट्रेड्स में कुल 170 इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार राइट्स लिमिटेड के ऑफिशियल भर्ती पोर्टल, recruit.rites.com पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 5 नंवबर से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 26 नवंबर 2020 की शाम 5 बजे तक अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
ट्रेड के अनुसार रिक्तियों की संख्या
- सिविल इंजीनियर – 50 पद
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर – 30 पद
- मेकेनिकल इंजीनियर – 90 पद
कौन कर सकता है आवेदन?
सिविल इंजीनियर – सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री। सम्बन्धित कार्य का 2 वर्ष का अनुभव।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर – इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री। सम्बन्धित कार्य का 2 वर्ष का अनुभव।
मेकेनिकल इंजीनियर – मेकेनिकल / प्रोडक्शन / इंडस्ट्रियल / ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री। सम्बन्धित कार्य का 2 वर्ष का अनुभव।
आयु सीमा
राइट्स लिमिटेड इंजीनियर भर्ती 2020 अधिसूचना के अनुसार वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु अधिकतम 40 वर्ष हो। आयु गणना के लिए कट-ऑफ डेट 1 नवंबर 2020 निर्धारित की गयी है। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है।
ऐसे करें आवेदन
राइट्स लिमिटेड इंजीनियर भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद कैरियर सेक्शन और फिर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करके उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।