Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sarkari Naukri: झारखण्ड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी ने निकाली 357 सरकारी नौकरियां, देखें नोटिफिकेशन और अप्लीकेशन फॉर्म

    Sarkari Naukri आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सोसाइटी की ऑफिशियल वेबसाइट jrhms.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध कराये नोटिफिकेशन में दिये गये अप्लीकेशन फॉर्म की मदद से अपना आवेदन जमा करा सकते हैं। अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2020 निर्धारित की गयी है।

    By Rishi SonwalEdited By: Updated: Tue, 29 Sep 2020 03:05 PM (IST)
    राज्य के 13 जिलों में स्थित सरकार के स्वास्थ्य केंद्रों और क्लिनिकों में इन पदों पर नियुक्ति की जानी है।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Sarkari Naukri: झारखण्ड में मेडिकल फील्ड से जुड़ी सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर। झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के अधीन झारखण्ड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी (जेआरएचएमएस) ने 357 पदों की भर्ती निकाली है। इन पदों में सीनियर मेडिकल ऑफिसर, रेडियोलॉजिस्ट और मेडिकल ऑफिसर के पद शामिल हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सोसाइटी की ऑफिशियल वेबसाइट, jrhms.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध कराये नोटिफिकेशन में दिये गये अप्लीकेशन फॉर्म की मदद से अपना आवेदन जमा करा सकते हैं। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2020 निर्धारित की गयी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेआरएचएमएस 357 मेडिकल ऑफिसर और अन्य भर्ती अधिसूचना व आवेदन पत्र डाउनलोड लिंक

    झारखण्ड स्वास्थ्य मिशन के लिए की जाने वाली इन भर्तियों के लिए जारी विज्ञापन (सं.05/2020/ जेआरएचएमएस-एसएमओ/एमओ) के अनुसार राज्य के 13 विभिन्न जिलों में स्थित राज्य सरकार के स्वास्थ्य केंद्रों और क्लिनिकों में इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की भर्ती कई अलग-अलग स्पेशियलाइजेशन में की जानी है।

    कौन कर सकता है आवेदन?

    जेआरएचएमएस चिकित्सा अधिकारी और अन्य भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता पदों के अनुसार अलग अलग है। चिकित्सा अधिकारी पदों के लिए एमबीबीएस डिग्री के साथ-साथ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से पंजीकरण होना चाहिए चाहिए। वहीं, सीनियर पदों के लिए इसके अतिरिक्त सम्बन्धित स्पेशियलाजेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या पीजी डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। जबकि रेडियोलॉजिस्ट पदों के लिए एमबीबीएस के साथ रेडियोलॉजी में पीजी या पीजी डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।

    इतनी मिलेगी सैलरी

    • सीनियर मेडिकल ऑफिसर – 1,05,000 रुपये प्रतिमाह
    • रेडियोलॉजिस्ट - 1,50,000 रुपये प्रतिमाह
    • मेडिकल ऑफिसर - 63,000 रुपये प्रतिमाह

    ऐसे करें आवेदन

    उम्मीदवार अधिसूचना में ही दिये आवेदन प्रारूप पर अपने आवेदन को मांगे गये संलग्नकों के साथ 5 अक्टूबर 2020 तक इस पते पर जमा कराएं – मिशन डायरेक्टर, आरसीएच कैंपस, झारखण्ड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी, जीवीआई कैंपस, नामकुम, रांची-10।