Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करते समय न करें ये गलतियां, वरना पूरी मेहनत होगी बर्बाद

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 05:35 PM (IST)

    Sarkari Naukri कई बार किसी पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स एलिजिबल नहीं होते हैं या फिर ओवर एलिजिबल होते हैं और तब भी वे अप्लाई कर देते हैं। वे निर्देशों को ध्यान से नहीं पढ़ते हैं जिसके चलते उन्हें खामियाजा भुगताना पड़ता है। इसी तरह कई बार आवेदन करने के लिए लास्ट मिनट का इंतजार करते रहते हैं जिससे भी उन्हें फॉर्म भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

    Hero Image
    Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है।

    करियर डेस्क, नई दिल्ली। Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। कैंडिडेट्स को एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इसी क्रम में सबसे पहला पड़ाव होता है भर्ती परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करना। हालांकि , कई बार उम्मीदवार पहले ही फेज में गलती कर बैठते हैं, जिसके चलते उनका एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार ही नहीं होता है। क्या होती हैं यह मिस्टेक। आमतौर पर कैंडिडेट्स क्या-क्या भूल करते हैं, जिसके चलते उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। आइए डालते हैं एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • सबसे पहली गलती तो कैंडिडेट्स यह करते हैं कि आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों को ध्यान से नहीं पढ़ते हैं। आधिकारिक सूचना में साफ लिखा जाता है कि संबंधित पद के लिए शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, आयु सीमा, नियम और अन्य शर्तें क्या हैं। लेकिन इसके बाद वे बिना पूरा पत्र ध्यान से पढ़ें अप्लाई कर देते हैं। इसके चलते वे पात्रता मानदंडो को पूरा नहीं करते हैं और फिर उनका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाता है।     
    • फॉर्म भरते समय स्पेलिंग ठीक से नहीं भरना। जब, तक कैंडिडेट्स की पूरी डिटेल्स ठीक नहीं होगी। इससे भी मुश्किलें पैदा हो सकती हैं या फिर मांगे गए दस्तावेजों की डिटेल्स पूरी नहीं होगी तो भी आपकी उम्मीदवारी को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
    • कई बार किसी पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स एलिजिबल नहीं होते हैं या फिर ओवर एलिजिबल होते हैं और तब भी वे अप्लाई कर देते हैं। वे निर्देशों को ध्यान से नहीं पढ़ते हैं, जिसके चलते उन्हें खामियाजा भुगताना पड़ता है।
    •  लास्ट मिनट का इंतजार करना भी आवेदकों की सारी मेहनत पर पानी फेर सकता है। दरअसल, कई बार यह देखने को मिलता है कि कैंडिडेट्स कभी किसी मजबूरी के चलते या फिर अभी तो आवेदन करने के लिए वक्त यह सोचकर लास्ट मिनट का इंतजार करते रहते हैं, जिससे अंत में समय में उनका फॉर्म भर नहीं पाता है। अगर जैसे-जैसे भरता भी है तो भी उन्हें दिक्कतें आती हैं, कभी अपने-आप बार-बार साइट क्लोज हो जाती है। फीस जमा नहीं होती। फोटो या डाॅक्यूमेंट्स अटैच नहीं होते, क्योंकि आखिरी समय आवेदकों की भीड़ बढ़ती है। इसलिए फॉर्म सबमिट करना मुश्किल होता है। कई बार तो अभ्यर्थी अप्लाई भी नहीं कर पाते हैं। ऐसा आपके साथ न हो, इसलिए इससे भी बचें।   

    यह भी पढ़ें: Study in Abroad: विदेश से करना चाहते हैं पढ़ाई तो इन बातों का रखें ध्यान, आसान होगी प्लानिंग