Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sarkari Naukri 2021: इस्पात मंत्रालय की इस कंपनी में निकली 63 सरकारी नौकरियां, इस लिंक से करें ऑनलाइन आवेदन

    Sarkari Naukri 2021 केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के अधीन एनएमडीसी द्वारा आज 3 मार्च 2021 को जारी रोजगार भर्ती अधिसूचना (सं.02/2021) के अनुसार माइनिंग मेकेनिकल इलेक्ट्रिकल और सिविल में जूनियर ऑफिसर ट्रेनी पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

    By Rishi SonwalEdited By: Updated: Thu, 04 Mar 2021 06:22 AM (IST)
    Hero Image
    ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 23 मार्च तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Sarkari Naukri 2021: केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के अधीन सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। मंत्रालय के अधीन और भारत सरकार की नवरत्न कंपनियों में से एक एनएमडीसी लिमिटेड ने जूनियर ऑफिसर ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। एनएमडीसी द्वारा आज, 3 मार्च 2021 को जारी रोजगार भर्ती अधिसूचना (सं.02/2021) के अनुसार माइनिंग, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल में जूनियर ऑफिसर ट्रेनी पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एनएमडीसी की ऑफिशियल वेबसाइट, nmdc.co.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 23 मार्च 2021 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां देखें एनएमडीसी जूनियर ऑफिसर ट्रेनी भर्ती 2021 अधिसूचना

    यहां करें ऑनलाइन आवेदन

    जानें योग्यता मानंदड

    आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य संस्थान से रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में तीन वर्षीय डिप्लोमा या डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को सम्बन्धित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट का प्रावधान किया गया है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना के लिंक पर जाएं।

    आवेदन और शुल्क

    उम्मीदवार एनएमडीसी के कैरियर पेज पर उपलब्ध कराये गये लिंक या उपर दिये गये डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के पेज पर पहुंच सकते हैं। उम्मीदवारों 23 मार्च की रात 11.59 बजे तक आवेदन कर लेना होगा। आवेदन के समय उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकेगा।

    चयन प्रक्रिया और सैलरी

    उम्मीवारों का चयन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट और सुपरवाइजरी स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 12/18 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके दौरान उन्हें 37 हजार/38 हजार प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवारों को वेतनमान रु.37,000 से 1,30,000 की सैलरी दी जाएगी।