Sarkari Naukri 2020: कोंकण रेलवे में ऑफिस असिस्टेंट भर्ती, 40 वर्ष तक के बेरोजगार इस दिन तक कर पाएंगे आवेदन
Sarkari Naukri 2020 इच्छुक उम्मीदवारों को स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए और आयु 1 जनवरी 2020 को 35 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Sarkari Naukri 2020: भारत सरकार के उपक्रम कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानि केआरसीएल ने हाल ही में ऑफिस असिस्टेंट/प्रोटोकॉल की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके बाद आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 27 अप्रैल 2020 तक दिया गया था। अब कोंकण रेलवे में ऑफिस असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन में कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट, konkanrailway.com पर उपलब्ध कराये गये अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन जमा करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Sarkari Naukri 2020: लॉक डाउन में घर बैठे करें इन 1500 सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई, व्हाट्सऐप्प इटरव्यू का भी ऑप्शन
कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन ने ऑफिस असिस्टेंट/प्रोटोकॉल की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (सं. CO/P-R/01/2020) को 27 फरवरी 2020 को जारी किया था और आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च निर्धारित की गयी थी। हालांकि, निगम ने 26 मार्च को नोटिस जारी करते हुए आवेदन की अंतिम तिथि को 27 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया था।
कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन में ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2020 को 35 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ उम्मीदवारों को सरकारी विभागों या पीएसयू संगठनों से प्रोटोकॉल या लाइजन सम्बन्धी ड्यूटी का न्यूनतम 5 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। कंप्यूटर अप्लीकेशन, इंटरनेट, एमएस ऑफिस, आदि का नॉलेज होने के साथ-साथ और एयर टिकट व ट्रेन टिकट बुक करना आना चाहिए।
आवेदन के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये अप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके, पूर्ण रूप से भरकर, आवश्यक प्रमाण-पत्रों की प्रतियों के साथ निर्धारित पते पर जमा करा सकते हैं। आवेदन इस पते पर जमा करायें – डिप्टी चीफ पर्सोनेल ऑफिसर/भर्ती, उपक्रम कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बेलापुर भवन, सेक्टर -11, सीबीडी/बेलापुर, नबी मुंबई-400614।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए आवेदन साथ 500 रुपये का बैंड ड्राफ्ट भी संलग्न करना है। हालांकि, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क की भुगतान नहीं करना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।