Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SAIL Recruitment 2022: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 200 पदों के लिए आवेदन 20 अगस्त तक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sun, 14 Aug 2022 07:44 AM (IST)

    SAIL Trainee Recruitment 2022 स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited SAIL) की ओर से जारी सूचना के मुताबिक विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं।

    Hero Image
    स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। SAIL Trainee Recruitment 2022: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited SAIL) में ट्रेनी के पदों पर भर्तियांं चल रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 200 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। अब इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक है। दरअसल, 5 अगस्त से शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 अगस्त को खत्म हो जाएगी तो ऐसे में, इन पदों पर आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियिल पोर्टल https://sail.co.in/en/home पर जाकर फटाफट ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि अप्लाई करने के लिए अंतिम समय का इंतजान न करें, क्योंकि कई बार अंतिम समय में अप्लाई करने से ऑफिशियल वेबसाइट पर लोड बढ़ जाता है, जिसके चलते अप्लाई करने में प्रॉब्लम हो जाती है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    वैकेंसी डिटेल्स 

    स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited SAIL) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 200 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनिंग के 100 पद, क्रिटिकल केयर नर्सिंग ट्रेनिंग के 20 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 6 पद, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग के 10 पद, मेडिकल लैब टेक्नीशियन ट्रेनिंग के 10 पद, रेडियोग्राफी ट्रेनिंग के 3 पद, फार्मासिस्ट ट्रेनिंग के 3 पद और एडवांस्ड फिजियोथैरेपी ट्रेनिंग के 30 पद सहित अन्य कई पदों पर भर्ती की जाएगी। 

    एजुकेशन क्वालिफिकेशन 

    मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनिंग के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को मैट्रिक पास होना चाहिए। वहीं डाटा एंट्री ऑपरेटर/ Medical Transcription Training के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को उम्मीदवार के पास 12वीं पास के साथ-साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीजीडीसीए होना चाहिए। इसके अलावा, उच्च योग्यता वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। वहीं इस नियुक्ति से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited SAIL) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।