SAIL Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने किया एलान, इन पदों पर होगी भर्ती, जानें डिटेल
SAIL Recruitment 2023 200 पदों में से मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनिंग के लिए 100 रिक्तियां उपलब्ध हैं। वहीं बाकी अन्य पदों के लिए हैं। अब ऐसे में जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं कि वे आधिकरिक वेबसाइट https//www.sail.co.in/en पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 15 अगस्त 2023 से शुरू हो रही है।

एजुकेशन डेस्क। SAIL Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited Rourkela, SAIL) राउरकेला ने विभिन्न पदों पर भर्ती का एलान किया है। इसके अनुसार, मेडिकल अटेंडेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर/ मेडिकल Transcription ट्रेनिंग और रेडियोग्राफर समेत अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। कुल 202 पदों पर भतियां की जाएंगी। दो सौ पदों में से मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनिंग के लिए 100 रिक्तियां उपलब्ध हैं। वहीं, बाकी अन्य पदों के लिए हैं। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं कि वे आधिकरिक वेबसाइट https://www.sail.co.in/en पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 15 अगस्त, 2023 से शुरू हो रही है।
SAIL Recruitment 2023: इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 15 अगस्त, 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अगस्त, 2023
वैकेंसी डिटेल्स
मेडिकल अटेंडेंट 100, क्रिटिकल केयर नर्सिंग ट्रेनिंग 20, एडवांस्ड स्पेशलाइज्ड नर्सिंग ट्रेनिंग 40,
डाटा एंट्री ऑपरेटर/ मेडिकल Transcription ट्रेनिंग 10, मेडिकल लैब टेक्नीशियन ट्रेनिंग 40
इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके अनुसार ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदन करें, क्योंकि अगर फाॅर्म में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर एप्लीकेशन फाॅर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
How To Apply For SAIL Recruitment 2023: SAIL Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- http://igh.sAILrsp.co.in पर जाना होगा।
इसके बाद, “प्रशिक्षु विज्ञापन के लिए आवेदन करें” पर क्लिक करें। अब ''ऑनलाइन आवेदन पत्र'' पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन पत्र में सभी आवश्यक फ़ील्ड भरने के बाद, "सबमिट" बटन पर क्लिक करें। अब सफलतापूर्वक जमा करने के बाद, एक एप्लीकेशन आईडी जेनरेट होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन आईडी नोट करना आवश्यक है। अब भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।