Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SAI Recruitment: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यंग प्रोफेशनल एवं जूनियर कंसल्टेंट भर्ती के लिए आवेदन कल से, ये रही भर्ती डिटेल

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 05:08 PM (IST)

    स्पोर्ट अर्थारिटी ऑफ इंडिया (SAI) में यंग प्रोफेशनल एवं जूनियर कंसल्टेंट के 52 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू कर दी ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    SAI Recruitment 2024 के लिए आवेदन कल से होंगे शुरू।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। स्पोर्ट अर्थारिटी ऑफ इंडिया (SAI) में यंग प्रोफेशनल एवं जूनियर कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए यंग प्रोफेशनल पदों और जूनियर कंसल्टेंट (इन्फॉर्मेशन एवं टेक्नोलॉजी) के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक पूर्ण की जाएगी वहीं जूनियर कंसल्टेंट (इंफ्रास्ट्रक्चर) के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 9 नवंबर से 1 दिसंबर तक पूर्ण की जाएगी। इसलिए अभ्यर्थी जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन डेट्स के हिसाब से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे कर सकेंगे आवेदन

    इस भर्ती में आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकेगा। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन इन स्टेप्स को फॉलो करके किया जा सकेगा।

    • आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.gov.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको APPLY ONLINE JOBS के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • यहां आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है उसे सेलेक्ट करना होगा।
    • इसके बाद आप Click here to Apply Online लिंक पर क्लिक करके करना होगा।
    • अब आप यहां Register a new user लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण कर लें।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी मांगी गयी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
    • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 52 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें से यंग प्रोफेशनल पदों के लिए 50, जूनियर कंसल्टेंट (इन्फॉर्मेशन एवं टेक्नोलॉजी) के लिए 1 और जूनियर कंसल्टेंट (इंफ्रास्ट्रक्चर) के लिए 1 पद आरक्षित है।

    आयु सीमा एवं वेतन

    इस भर्ती में जूनियर कंसल्टेंट पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 80250 रुपये वेतन प्रति माह प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा यंग प्रोफेशनल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 32 साल तय की गई है। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 50 हजार से लेकर 70 हजार रुपये तक मंथली सैलरी प्रदान की जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    यह भी पढ़ें- BEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में विभिन्न पदों पर हो रही भर्ती, योग्य अभ्यर्थी 24 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई