Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Safdarjung Hospital Recruitment 2022: दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में इन पदों पर जॉब का मौका, यहां जानें फुल डिटेल्स

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2022 09:36 AM (IST)

    Safdarjung Hospital Recruitment 2022 दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में निकाले गए विभिन्न पदों के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा अलग-अलग है इसलिए पद पर आवदेन करने से पहले संंबंधित नोटिफिकेशन को देख लें और फिर अप्लाई करें।

    Hero Image
    दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में ओटी असिस्टेंट, टेलीफोन ऑपरेटर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकली है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Safdarjung Hospital Recruitment 2022: दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में ओटी असिस्टेंट, टेलीफोन ऑपरेटर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। अब ऐसे में इस पद पर योग्य और इच्छुक उम्मीदवार http://www.vmmc-sjh.nic.in/ पर जाकर इन पदों के लिए भर्ती से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ सकते हैं। हालांकि आवेदन फॉर्म ऑफलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक  

    सफदरजंग हॉस्पिटल की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 20 पदों में से ओ.टी असिस्टेंट 14 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें एससी कैटेगिरी में 2 और ओबीसी में 4 पोस्ट पर भर्तियां की जाएंगी, जबकि EWS में भी 2 और UR कैटेगिरी में 06 पदों पर भर्ती होगी। प्लास्टर तकनीशियन के 4 के पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इनमें 3 यूआर और 1 पद ओबीसी कैटेगिरी के लिए है। वहीं टेलीफोन ऑपरेटर 2 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने की तिथि से 30 दिनों के भीतर है।

    ऐसे करना होगा आवेदन

    आवेदन संबंधी नियमों को ध्यान से पढ़ने के बाद उम्मीदवारों को ऑफलाइन करना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को सभी पत्र अन्य सभी विवरणों के साथ Medical Superintendent सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली -110029 को भेजना होगा। उम्मीदवारों को यहां बैंक ऑफ बड़ौदा के पास Diary और डिस्पैच सेक्शन को भेजना होगा। आवेदन करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि, सभी आवश्यक दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच करें। इसके अलावा, सभी कॉलम को ध्यान से पढ़ें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पाई जाती है फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए ये बेहद जरूरी है कि एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती न हों। वहीं अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।   

    comedy show banner
    comedy show banner