RVNL Recruitment 2023: रेल विकास निगम लिमिटेड ने निकाली 50 मैनेजर पदों की भर्ती, ईमेल से करें आवेदन
RVNL Recruitment 2023 Notification रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा निकाली गई असिस्टेंट मैनेजर डिप्टी मैनेजर और मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट rvnl.org पर करियर सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए गए डॉयरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म अधिसूचना में ही दिया गया है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। RVNL Recruitment 2023 Notification: रेलवे में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। रेल मंत्रालय अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने विभिन्न विभागों में डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। कंपनी द्वारा 6 नवंबर 2023 को जारी विज्ञापन (सं.19/2023) के अनुसार सिविल, इलेक्ट्रिकल और एसएण्डटी विभागों में मैनेजर के कुल 9 पदों, डिप्टी मैनेजर के 16 पदों और असिस्टेंट मैनेजर के 25 पदों समेत कुल 50 पदों पर भर्ती की जानी है।
RVNL Recruitment 2023: ईमेल से करें आवेदन
रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा निकाली गई असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, rvnl.org पर करियर सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए गए डॉयरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म अधिसूचना में ही दिया गया है। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को भरकर अपने डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए विज्ञापन में दिए गए आइडी पर ईमेल करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि पदों के लिए आवेदन के ईमेल आइडी अलग-अलग जारी किए गए हैं।
RVNL भर्ती 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक
RVNL Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन?
आरवीएनएल द्वारा जारी की गई भर्ती अधिसूचना के अनुसार सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित स्ट्रीम में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही, असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए कम से कम 3 वर्ष, डिप्टी मैनेजर के लिए 5 वर्ष और मैनेजर पदों के लिए न्यूनतम 9 वर्ष का अनुभव आवश्यक है।
यह भी पढ़ें - Government Jobs 2023: दिवाली की खुशियां होंगी डबल, यहां हैं सरकारी नौकरी के मौके, फौरन करें आवेदन
इसके अतिरिक्त, मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 अक्टूबर 2023 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जो कि असिस्टेंट और डिप्टी मैनेजर पदों के लिए 35-35 वर्ष ही है। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।