Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSSB VDO Recruitment 2025: ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर बंपर भर्ती, 19 जून से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 06:08 PM (IST)

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) जयपुर की ओर से ग्राम विकास अधिकारी के पदों की रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आरएसएसबी की ओर से जारी विज्ञापन के तहत 800 से अधिक पदों के लिए भर्ती की जाएगी। अगर आप ग्राम विकास अधिकारी के पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक लिंक rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

    Hero Image
    RSSB VDO Recruitment 2025: यहां करें अप्लाई

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर की ओर से ग्राम विकास अधिकारी के पदों की रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आरएसएसबी ने कुल 850 पदों को भरने के लिए यह विज्ञापन जारी किया है। यदि आप भी ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 19 जून से आरंभ हो जाएगी। साथ ही आप आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 18 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधित जानकारी यहां देखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयु-सीमा

    ग्राम विकास अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो और 40 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं की हो। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरूष उम्मीदवार जो राजस्थान के स्थाई निवासी है, उन्हें पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला, जो राजस्थान की स्थाई निवासी है, उन्हें आयु-सीमा में दस वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    जरूरी योग्यताएं

    आवेदन करने के उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक, ओ लेवल सर्टिफिकेट, कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए।

    आवेदन शुल्क

    इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये, राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है।

    ऐसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से भाषा ज्ञान (हिंदी व अंग्रेजी), गणित, सामान्य ज्ञान, भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, राजस्थान से संदर्भ में कृषि व आर्थिक संसाधन, राजस्थान का इतिहास व संस्कृति और बेसिक कंप्यूटर विषय से 200 अंकों के 160 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी। इसके अलावा परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: RRB Technician 2025: रेलवे में निकली 6000 से ज्यादा बंपर पदों पर भर्ती, 28 जून से कर सकेंगे अप्लाई