RSSB Driver Vacancy 2025: राजस्थान में ड्राइवर पदों पर बंपर भर्ती का एलान, आवेदन 27 फरवरी से होंगे स्टार्ट
राजस्थान में ड्राइवर (वाहन चालक) के 2756 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए के लिए आवेदन पत्र 27 फरवरी से 28 मार्च 2025 तक भरा जा सकेगा। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 400 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। भर्ती के लिए परीक्षा 22 एवं 23 नवंबर 2025 को करवाई जाएगी।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में ड्राइवर के पदों पर बंपर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के माध्यम से कुल 2756 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले माह 27 फरवरी 2025 से शुरू की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी ड्राइवर पदों के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे आवेदन शुरू होते ही ऑनलाइन माध्यम से RSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
आवेदन से पहले जान लें योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी या इसके समकक्ष उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही विभाग के अनुसार हल्के या भारी परिवहन वाहन को चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस और और ड्राइवर के रूप में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
शैक्षिक योग्यता के साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से राजस्थान के विभिन्न विभागों में वाहन चालक के 2756 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 2602 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 154 पद आरक्षित हैं।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए सभी श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा। ध्यान रखें कि फॉर्म भरने के साथ अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें, नहीं तो आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
परीक्षा तिथि
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। रिटेन टेस्ट का आयोजन 22 से 23 नवंबर 2025 को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)/ टेबलेट आधारित परीक्षा (TBT)/ ऑफलाइन (OMR) माध्यम में आयोजित की जा सकती है। परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे यानी कि 2 घंटे का समय दिया जायेगा। पेपर में सामान्य हिंदी से 30 प्रश्न, सामान्य अंग्रेजी से 15 प्रश्न, गणित से 25 प्रश्न और सामान्य ज्ञान के तहत आने वाले विषयों से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।