RSMSSB Recruitment 2023: जूनियर अकाउंटेंट समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, 40 साल तक के अभ्यर्थी करें आवेदन
RSMSSB Recruitment 2023 इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जून से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई है। अगर कोई अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य है तो वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। RSMSSB recruitment 2023: राजस्थान में युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य में कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने जूनियर लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, कुल लिए 5,388 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जून से शुरू होगी। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई है। अगर कोई अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य है तो वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से अधिसूचना की जांच कर कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना
RSMSSB Recruitment 2023: सितंबर में होगी परीक्षा
राजस्थान में जूनियर लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती के पद के लिए परीक्षा संभावित रूप से 17 सितंबर को आयोजित की जाएगी। वहीं, इस भर्ती अभियान के माध्यम से 5388 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, 5190 पद जूनियर लेखाकार और 198 पद तहसील राजस्व लेखाकार के लिए हैं।
RSMSSB recruitment 2023 vacancy: ये होगी फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बतौर आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये है। वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है।
RSMSSB Recruitment 2023: ये होनी चाहिए आयु
इन पदों पर आवेदन करने उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।