RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान में संगणक के पदों पर जल्द कर लें आवेदन, कल बंद हो जाएगी एप्लीकेशन विंडो
RSMSSB Rajasthan Sangnak Recruitment 2023 राजस्थान में कंप्यूटर के 583 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 निर्धारित की गयी है। इसलिए जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस भर्ती में भाग लेने के लिए आवेदन नहीं किया है वे तुरंत है आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान में कंप्यूटर के पदों पर बंपर भर्ती हो रही है। जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और इस भर्ती के लिए पात्र हैं उनके लिए इसमें शामिल होने का अंतिम मौका है। इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 निर्धारित की गयी है। इसलिए जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वे बिना अंतिम तिथि का वेट करते हुए तुरंत ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले निर्धारित योग्यता अवश्य चेक कर लें।
RSMSSB Recruitment 2023 Online Form: कैसे करें आवेदन
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सब पहले RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment Advertisement के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब Computor 2023 भर्ती के आगे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर फिर से Apply Online के लिंक पर क्लिक करें और आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- निर्धारित शुल्क जमा करें और अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
RSMSSB Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से गणित या सांख्यिकी या अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो या भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकाता द्वारा पार्ट-1 (ABC) का प्रमाणपत्र तथा O लेवल या उच्चतर लेवल प्रमाण पत्र या कंप्यूटर संकल्पना का प्रमाण पत्र हासिल किया किया हो।
आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रख कर की जाएगी। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।