Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRC WR Apprentices 2023: वेस्टर्न रेलवे में 3624 पदों पर अप्रेंटिसशिप का मौका, 27 जून से कर सकेंगे अप्लाई

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 07:45 PM (IST)

    RRC WR Apprentices 2023 आरआरसी की ओर से वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 3624 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जून से शुरू हो जाएगी। पात्र उम्मीदवार 27 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। इस अप्रेंटिशिप की अवधि 1 वर्ष की होगी और इसमें चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

    Hero Image
    RRC WR Apprentices 2023: वेस्टर्न रेलवे में 3624 पदों निकली भर्ती।

    RRC WR Apprentices 2023: रेवले रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की ओर से वेस्टर्न रेलवे में 3624 पदों पर भर्ती निकाली गयी है। यह भर्ती अप्रेंटिसशिप पदों को भरने के लिए निकाली गयी है। आरआरसी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर इस भर्ती के लिए आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार पश्चिमी रेलवे में अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं वे 27 जून से 27 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन पत्र RRC की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrc-wr.com पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। भर्ती में भाग लेने से पहले उम्मीदवार निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड अवश्य जांच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apprentices 2023: क्या है योग्यता

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से पदानुसार 10वीं/ दसवीं के साथ आईटीआई/ संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी सर्टिफिकेट एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 26 जुलाई 2023 के अनुसार की जाएगी। ऊपरी आयु सीमा में छूट रेवले रिक्रूटमेंट सेल की ओर से नियमानुसार प्रदान की जाएगी। पात्रता एवं मानदंड की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

    Railway Apprentice 2023: कैसे होगा चयन

    जो उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप के लिए निर्धारित तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करेंगे उनको मैट्रिक एवं आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उनकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का रिटेन टेस्ट एवं वायवा नहीं लिया जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग की अवधि एक वर्ष होगी।

    Railway Apprentice 2023: आवेदन प्रॉसेस

    आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से RRC की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrc-wr.com पर जाकर भरा जा सकेगा। आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए शुल्क 100 रुपये तय किया गया है। एससी, एसटी, पीएच एवं सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा।