RRC ER Apprentice 2025: अप्रेंटिसशिप के लिए 3 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें आवेदन करने का तरीका
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC) की ओर से ईस्टर्न रेलवे (ER) में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे इन पदों के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर लें। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 3 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRC) की ओर से ईस्टर्न रेलवे (ER) में अप्रेंटिसशिप की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही खत्म होने वाली है। जो उम्मीदवार ईस्टर्न रेलवे में बतौर अप्रेंटिसशिप के रूप में आवेदन करना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें। बता दें, अप्रेंटिसशिप के लिए केवल 13 सितंबर, 2025 तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऐसे में जो उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप से जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आयु-सीमा
अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष व अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं (10+2) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। साथ ही एनसीवीटी या एससीवीटी संबंधित ट्रेड से आईटीआई में सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।
एप्लीकेशन फीस
अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन फीस का भुगतान भी करना होगा। अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये जमा करने होंगे। इसके अतिरिक्त एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान नहीं करना होगा।
कैसे करें अप्लाई
रेलवे भर्ती बोर्ड में अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
- अब आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
- निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट करें।
- अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: IB ACIO Admit Card 2025: कभी भी जारी हो सकते हैं इंटेलीजेंस ब्यूरो एसीआईओ ग्रेड-2 एडमिट कार्ड, परीक्षा इन डेट्स में
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।