Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB Technician Vacancy 2025: रेलवे में टेक्नीशियन के 6180 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 28 जून से होंगे स्टार्ट

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 11:16 PM (IST)

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा टेक्नीशियन ग्रेड 2 व 3 के 6180 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और रेलवे में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं वे 28 जून से लेकर 28 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

    Hero Image
    RRB Technician 2025 Vacancy की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से टेक्नीशियन के बंपर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर भर्ती का एलान किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जून से शुरू हो जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर केवल ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर फॉर्म भर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 6180 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इसमें से टेक्नीशियन ग्रेड III के तहत कुल 6000 एवं टेक्नीशियन ग्रेड II के तहत 180 पदों पर भर्ती की जाएगी।

    क्या है पात्रता

    इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं के साथ आईटीआई/ संबंधित क्षेत्र में बीएससी/ बीई/ बीटेक/ 3 वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा आदि पास होना आवश्यक है। इसके अलावा 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर अभ्यर्थी की कम से कम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु पदानुसार 33/ 36 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं आवेदन शुल्क

    इस भर्ती में आवेदन करने के साथ कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 500 रुपये फीस जमा करनी होगी वहीं एससी, एसटी, पीएच एवं महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

    कैसे कर सकेंगे आवेदन

    • आरआरबी टेक्नीशियन एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा।
    • होम पेज पर पहले अप्लाई बटन पर क्लिक करके पहले क्रिएट अ अकाउंट लिंक पर क्लिक करना होगा और मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण करना होगा।
    • इसके बाद अभ्यर्थी ऑलरेडी हैव एन अकाउंट लिंक पर क्लिक करके अन्य डिटेल भर सकेंगे।
    • अंत में पदानुसार तय किया गया शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

    यह भी पढ़ें- Rajasthan VDO Vacancy 2025: राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी के बंपर पदों पर निकली भर्ती, आवेदन कल से होंगे स्टार्ट