Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Railway Recruitment 2024: आरआरबी ने टेक्नीशियन के 9 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, पढ़ें टॉप-10 फैक्ट्स

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Sun, 18 Feb 2024 11:43 AM (IST)

    भारतीय रेलवे की ओर से तकनीशियन के 9000 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च 2024 से शुरू की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती की तैयारियों में लगे हैं वे आवेदन शुरू होते ही फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2024 निर्धारित की गयी है।

    Hero Image
    Railway Recruitment 2024: आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन 9 मार्च से।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से टेक्नीशियन के 9 हजार रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भरा जा सकेगा।

    RRB Technician Vacancy 2024: भर्ती से जुड़े 10 फैक्ट्स

    आरआरबी की ओर से इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। नोटिफिकेशन में दर्ज जानकारी के आधार पर हम यहां इससे जुड़े 10 फैक्ट्स बता रहे हैं जिनको पढ़कर आप भर्ती से संबंधित जानकारी हासिल कर सकेंगे।

    • यह भर्ती टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के 1100 पदों और टेक्नीशियन ग्रेड 3 के 7900 रिक्त पदों पर होगी।
    • टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 29200 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
    • टेक्नीशियन ग्रेड 3 पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 19900 रुपये प्रतिमाह सैलरी प्रदान की जाएगी।
    • भर्ती में आवेदन केवल ऑनलाइन भरा जा सकता है।
    • आवेदन के साथ अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है।
    • एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, पीडब्ल्यूबीडी, ट्रांसजेंडर, ईडब्ल्यूएस एवं महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 जमा करना होगा।
    • इस भर्ती में आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी।
    • न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पदानुसार 33/ 36 वर्ष निर्धारित।
    • भर्ती में भाग लेने के लिए NCVT/ SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC या ITI उत्तीर्ण होना जरूरी है।
    • चयन के लिए सीबीटी 1 व 2 के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन में होना होगा शामिल।

    Railway Technician Vacancy 2024: आवेदन तिथियां

    इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च 2024 से शुरू होगी जो 8 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इन निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- RRB ALP 2024: असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि कल, 5996 रिक्त पदों के लिए यहां से करें अप्लाई