RRB Technician Apply 2025: आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट एक्सटेंड, अब इस डेट तक रहेगा फॉर्म भरने का मौका
आरआरबी की ओर से टेक्नीशियन ग्रेड III के लिए 6055 पद एवं टेक्नीशियन ग्रेड I के लिए 183 पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती के लिए आरआरबी की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 9 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। पात्र अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 1 व 3 भर्ती (RRB Technician Recruitment 2025) के लिए आवेदन की लास्ट डेट को एक्सटेंड कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी अभी तक किसी कारणवश एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भर सके थे वे अब बढ़ाई गई तिथि 7 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है।
आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती के लिए संशोधित डेट्स
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 7 अगस्त 2025
- भरे गए फॉर्म के लिए एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट: 9 अगस्त 2025
- आवेदन पत्र में सुधार की तिथि: 10 से 19 अगस्त 2025
- पात्र स्क्राइब उम्मीदवारों के आवेदन पोर्टल में स्क्राइब का विवरण प्रदान करने की तिथि: 20 से 24 अगस्त 2025
पात्रता एवं मापदंड
आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 1 पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का संबंधित क्षेत्र में बीएससी/ बीटेक/ बीई/ 3 वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा आदि उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड 3 पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ ITI पास होना चाहिए। ग्रेड 3 पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल एवं अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है।
आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में निर्धारित छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता की विस्तृत डिटेल के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- आरआरबी टेक्नीशियन एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भरने के लिए आपको ऑफिशियल पोर्टल rrbapply.gov.in पर विजिट करना होगा।
- यहां अप्लाई बटन पर क्लिक करने के बाद क्रिएट एन अकाउंट पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
- इसके बाद ऑलरेडी हैव एन अकाउंट पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लेना है।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।
कितना लगेगा कैटेगरी वाइज शुल्क
अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवरों को 500 रुपये फीस के रूप में जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।