Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB JE Recruitment 2024: आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 30 जुलाई से होंगे शुरू

    Updated: Sat, 27 Jul 2024 12:27 PM (IST)

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से RRB JE Recruitment 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान कर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू होकर 29 अगस्त 2024 तक पूर्ण की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से जूनियर इंजीनियर एवं केमिकल सुपरवाइजर के 7951 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    Hero Image
    RRB JE Recruitment 2024 Notification जारी, आवेदन 30 जुलाई से।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारियों में लगे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना (CEN) सं.03/2024) जारी कर दी गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती कुल 7951 पदों पर की जाएगी जिसके लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 30 जुलाई 2024 से शुरू कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर indianrailways.gov.in ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

    पात्रता एवं मापदंड

    आरआरबी जेई भर्ती 2024 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री/ डिप्लोमा आदि प्राप्त किया हो। इसके साथ ही 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पात्रता से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    RRB JE Recruitment 2024 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    30 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन

    आरआरबी जेई भर्ती 2024 के लिए आवेदन 30 जुलाई से शुरू हो जाएंगे। आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर जोन के अनुसार वेबसाइट का चयन कर आवेदन कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 29 अगस्त 2024 तय की गई है।

    कितना लगेगा शुल्क

    इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा। एससी, एसटी पीएच वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपये तय की गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- RRC Apprentice Recruitment 2024: दक्षिण रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, अप्रेंटिसशिप के 2438 पदों पर आवेदन शुरू