RPSC SSO Recruitment: शुरू हुई राजस्थान सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, ये है अंतिम तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2026 को 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। आयु सीमा में मिलने वाली छूट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट /recruitment.rajasthan.gov.in/ पर मौजूद नोटिफिकेशन देख सकते हैा।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC) ने सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in/ पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करके अपना एप्लीकेशन फॉर्म कंप्लीट करके सबमिट कर सकते हैं।
आरपीएससी की ओर से एसएसओ भर्ती के लिए अधिसूचना 11 दिसंबर, 2024 को जारी की गई थी। इसमे कहा गया था कि, आयोग द्धारा राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, जयपुर राजस्थान के लिए राजस्थान फॉरेंसिक विज्ञान सेवा नियम 1979 के अंतर्गत सीनियर साइंटिफिक अधिकारी के पदो पर आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। आयोग इस वैकेंसी के माध्यम से कुल, 14 पदों पर नियुक्तियां करेगा। साथ ही यह पद स्थायी है और विभाग से प्राप्त कुल खाली पदों की संख्या में कमी या बढ़त की जा सकती है।
इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी, जो कि 17 जनवरी, 2025 तक चलेगी। इच्छुक कैंडिडेट्स निर्धारित डेडलाइन के भीतर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। बता दें कि यह वैकेंसी अलग-अलग डिवीजन के लिए निकाल गई है, जिसमें फिजिक्स, बॉयोलॉजी, साइबर फॉरेंसिक सहित अन्य डिवीजन शामिल हैं। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
RPSC SSO Recruitment 2024: राजस्थान सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर भर्ती के लिए देना होगा ये शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आराम से आवेदन कर सकते हैं।
RPSC SSO Recruitment 2024: राजस्थान सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर एसएसओ 2024 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंफॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन नॉर्मलाइजेशन मेथेड से किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।