RPSC Recruitment 2025: राजस्थान में टीचर के पदों पर आवेदन शुरू, इन पांच आसान स्टेप्स से करें तुरंत अप्लाई
आरपीएससी की ओर से टीचर के 500 पदों पर भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातकोत्तर की डिग्री व बीएड की डिग्री होनी चाहिए। यहां देखें पूरी जानकारी।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से RPSC 1st Grade Teacher (Agriculture) के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के तहत 1st Grade Teacher के कुल 500 पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही उम्मीदवार इन पदों के लिए 03 अक्टूबर, 2025 रात 12 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता मानदंड
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर में चार वर्षीय स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास बीएड की डिग्री व देवनागरी हिंदी लिखित भाषा में काम करने का अनुभव और राजस्थान संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। राजस्थान राज्य के एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
ऐसे करें खुद अप्लाई
जो उम्मीदवार RPSC 1st Grade Teacher (Agriculture) के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर Apply online link पर क्लिक करें।
- इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करें।
- अब आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी, हस्ताक्षर और निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करने से पहले दर्ज की गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।
- अंत में भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: IB Vacancy 2025: सिक्योरिटी असिस्टेंट के पदों पर आवेदन आज से स्टार्ट, इन पांच स्टेप्स से करें तुरंत अप्लाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।