Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RPSC Recruitment 2024: राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, इन विषयों में है नौकरी का मौका

    Updated: Sat, 13 Jan 2024 01:26 PM (IST)

    आरपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार यह वैकेंसी हिंदी इंग्लिश पॉलिटिकल साइंस इतिहास सामान्य संस्कृत साहित्य व्याकरण ज्योतिष गणित समेत अन्य विषयों में नियुक्ति की जाएंगी। इन पदों पर आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 वर्ष होनी चाहिए और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

    Hero Image
    RPSC Recruitment 2024: राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, इन विषयों में होगी नियुक्ति (Image-freepik)

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में असिस्टेंट प्राेफेसर के पदों पर भर्ती निकली है। राजस्थान लोक सेवा आयोग(आरपीएससी) ने यह नियुक्तियां विभिन्न विषयों के लिए निकाली गई हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होगी। इसलिए इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी, 2024 है।उम्मीदार इस बात का ध्यान रखें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    (Image-freepik)

    RPSC Asst Professor Recruitment 2024: इन विषयों में होगी नियुक्तियां 

    आरपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, यह वैकेंसी हिंदी, इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस, इतिहास, सामान्य संस्कृत, साहित्य, व्याकरण, ज्योतिष गणित समेत अन्य विषयों में नियुक्ति की जाएंगी।

    RPSC Asst Professor Recruitment 2024: ये मांगी है भर्ती के लिए आयु सीमा

    इन पदों पर आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 वर्ष होनी चाहिए और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। इसके साथ ही, आवेदन के समय सामान्य/अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा। 

    RPSC Asst Professor Recruitment 2024: परीक्षा के संबंध में जल्द जारी होगी डिटेल्स 

    आवेदकों को लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में उचित समय पर सूचित कर दिया जाएगा। वहीं, एग्जाम या भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेसबाइट पर विजिट करना होगा। 

    यह भी पढ़ें: CSIR Recruitment 2024: सीएसआईआर भर्ती के लिए फौरन करें अप्लाई, आज है SO और ASO पदों के लिए आवेदन का आखिरी मौका

    comedy show banner