Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RPSC RAS Exam 2021: राज्य और अधीनस्थ सेवाओं में 988 पदों के लिए होगी राजस्थान पीसीएस परीक्षा, आवेदन 27 अगस्त तक

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Sun, 22 Aug 2021 06:29 AM (IST)

    RPSC RAS Exam 2021 आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आरपीएससी आरएएस परीक्षा 2021 के माध्यम से राजस्थान सरकार के विभागों एवं में संगठनों में राज्य सेवा के 363 पदों और अधीनस्थ सेवा के 625 पदों समेत कुल 988 पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।

    Hero Image
    आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू की जाएगी। आवेदन की आखिरी तारीख 27 अगस्त 2021 निर्धारित की गयी है।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। RPSC RAS Exam 2021: आमतौर पर राजस्थान पीसीएस परीक्षा के नाम से जानी जाने वाली आरपीएससी आरएएस परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान स्टेट एवं सबोर्डिनेट सर्विसेस कंबाईंड कॉम्पीटिटिव एग्जाम 2021 के लिए नोटिफिकेशन मंगलवार, 20 जुलाई 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किया। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना (सं.03/परीक्षा/RAS&RTS/EP-1/2021-22) के अनुसार आरपीएससी आरएएस परीक्षा 2021 के माध्यम से राजस्थान सरकार के विभागों एवं में संगठनों में राज्य सेवा के 363 पदों और अधीनस्थ सेवा के 625 पदों समेत कुल 988 पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन 27 अगस्त तक

    राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरपीएससी आरएएस परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू की जाएगी। आवेदन की आखिरी तारीख 27 अगस्त 2021 निर्धारित की गयी है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन और आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के समय उम्मीदवारों को 350 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। राजस्थान के ओबीसी, बीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है और एससी व एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये निर्धारित है।

    इस लिंक से देखें आरपीएससी आरएएस परीक्षा 2021 अधिसूचना

    कौन कर सकता है आवेदन?

    आरपीएससी आरएएस परीक्षा 2021 अधिसूचना के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। हालांकि, राजस्थान के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान भी किया गया है।