RPSC Professor Recruitment 2024: राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2025 है। वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग ने काॅलेज शिक्षा विभाग के लिए यह वैकेंसी निकाली है। जारी हुई सूचना के मुताबिक, इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 जनवरी, 2024 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/advertisements पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2025 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
RPSC Professor Recruitment 2024:राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तारीखें
राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 12 जनवरी, 2025
राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 10 फरवरी, 2025
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, राजस्थान शिक्षा सेवा (महाविद्यालय शाखा) नियम, 1969 के अंतर्गत सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह वैकेंसी 30 विषयों के लिए निकाली गई है। इन सब्जेक्ट्स में, अंग्रेजी, भूगोल, संगीत, फारसी, दर्शन शास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, सांख्यिकी, उर्दू, भौतिक विज्ञान, वनस्पति शास्त्र सहित अन्य विषयों में की जाएगी। जारी सूचना में यह भी कहा गया है कि अगर अभ्यर्थी एक से अधिक विषय के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसे प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके अलावा, पदों से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा में छूट संबंधी प्रावधान और पदों की वर्गवार वर्गीकरण अलग से आयोग की वेसबाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे।
RPSC Professor Recruitment 2024: राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ये मांगी है एज लिमिट
इन पदों के लिए आवेदन करेन आवेदकों की आयु 1 जुलाई, 2025 को 21 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयुसीमा में मिलने वाली छूट की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर विजिट करना होगा।
RPSC Professor Recruitment 2024:राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन टैब पर जाएं। एसएसओ पोर्टल पर पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। फॉर्म भरें। शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले एक बार फॉर्म को क्रॉस चेक कर लें। साथ हीभविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।