रेल भूमि विकास प्राधिकरण में निकाली 45 सरकारी नौकरियां, ऑनलाइन आवेदन 23 दिसंबर तक

प्राधिकरण द्वारा मंगलवार 23 नवंबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं. RLDA/ CONTRACT/ 2021/ 02) के अनुसार कुल 45 पदों के लिए भर्ती की जानी हैं जो कि संविदा के आधार पर होगी। संविदा की अवधि तीन वर्ष निर्धारित की गयी है।