Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RITES ने असिस्टेंट मैनेजर सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, एमबीए पास करें आवेदन, पढ़ें अन्य अहम डिटेल

    रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (RITES) की ओर से जारी सूचना के अनुसार असिस्टेंट मैनेजर समेत अन्य पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा की अवधि 2.5 घंटे की अवधि की होगी। परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Thu, 09 Jan 2025 03:05 PM (IST)
    Hero Image
    RITES Assistant Manager Recruitment 2025: कुल 32 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (RITES) ने असिस्टेंट मैनेजर, सेक्शन और सेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 32 पदों को भरने के लिए निकाली गई इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.rites.com/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 फरवरी, 2025 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RITES Assistant Manager Recruitment 2025: ये है भर्ती से जुड़ी अहम तारीखें

    असिस्टेंट मैनेजर सहित अन्य पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 8 जनवरी, 2025 

    असिस्टेंट मैनेजर सहित अन्य पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 4 फरवरी, 2025

    असिस्टेंट मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख-06 फरवरी, 2025

    असिस्टेंट मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए  लिखित परीक्षा तिथि का आयोजन- 16 फरवरी 2025

    असिस्टेंट मैनेजर सहित अन्य पदों पर परीक्षा के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी जारी करने की तिथि- 17 फरवरी, 2025

    असिस्टेंट मैनेजर सहित अन्य पदों पर परीक्षा के लिए आपत्ति विंडो ओपन रहेगी- 17.02.2025 से 19.02.2025

    असिस्टेंट मैनेजर सहित अन्य पदों पर परीक्षा के लिए फाइनल उत्तर कुंजी जारी- 24.02.2025

    असिस्टेंट मैनेजर सहित अन्य पदों पर साक्षात्कार की सूचना- बाद में पोर्टल पर जारी की जाएगी

    RITES Assistant Manager Recruitment 2025: वैकेंसी डिटेल्स और फीस 

    आधिकारिक सूचना के अनुसार, असिस्टेंट मैनेजर फाइनेंस के 12, सेक्शन ऑफिसर फाइनेंस के 10 और असिस्टेंट मेनेजर एचआर के 10 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को बतौर शुल्क र 600/- प्लस लागू टैक्स देना होगा। वहीं, ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए यह 300 रुपये और प्लस टैक्स देना होगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।  

    RITES Assistant Manager Recruitment 2025: असिस्टेंट मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.rites.com/ पर जाना होगा। अब,

    होमपेज पर RITES भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें।यहां, आवश्यक विवरण प्रदान करें। आवेदन पत्र जमा करें। आवश्यक दस्तावेज जमा करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।