RGSSH Recruitment 2020: स्टाफ नर्स और एलडीसी सहित अन्य पदों पर निकली वैंकेसी, 7वें वेतन आयोग के मुताबिक मिलेगी सैलरी
RGSSH Recruitment 2020 दिल्ली में स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (RGSSH) ने असिस्टेंट प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर और स्टॉफ नर्स के पदों पर वै ...और पढ़ें

RGSSH Recruitment 2020: दिल्ली में स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Rajiv Gandhi Super Speciality Hospital,RGSSH), ने असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर स्टाफ नर्स, एलडीसी और सोशल वर्कर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत कुल 418 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 7 मई से शुरू हो चुकी है और 22 मई तक चलेगी, इसलिए जो भी उम्मीदवार ओवदन करना चाहते हैं, वे ईमेल के आधार पर अप्लाई कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवरों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह फैसला देश भर में फैली महामारी कोरोनावायरस COVID-19 की वजह से लिया है। महामारी को देखते हुए अस्पताल ने निर्णय लिया है कि आवेदकों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं बता दें कि इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाएगी।
इसके अलावा कई अन्य पदों पर भी भर्तियां निकली है। इसके तहत उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने विभिन्न विभागों में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसलिए जो भी कैंड्डीटे्स आवेदन करना चाहते हैं, वे फटाफट आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर http://ukmssb.org/जाकर लाॅगइन करना होगा। यहां जाकर उम्मीदवार पूछी गई सारी डिटेल एंटर करके आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
नर्सिंग ऑफिसर- 209
स्टाफ नर्स तकनीशियन ग्रेड-2- 98
असिस्टेंट प्रोफेसर- 51,
एसोसिएट प्रोफेसर- 14
मेडिकल ऑफिसर- 8
फार्मासिस्ट- 4
फिजियोथेरेपिस्ट- 3
डाइटीशियन - 2
टेक्नीशियन ग्रेड-1- 2
सोशल वर्कर- 1
ऑफिस सुपरिटेंडेंट -1
इन ईमेलआईडी पर करें आवेदन
असिस्टेंट प्रोफेसर – aprgssh@gmail.com
एसोसिएट प्रोफेसर – asprgssh@gmail.com
प्रोफेसर – prgssh@gmail.com
चिकित्सा अधिकारी – morgssh@gmail.com
नर्सिंग ऑफिसर / स्टाफ नर्स – norgssh@gmail.com
तकनीशियन ग्रेड -1 – tecrgssh1@gmail.com
तकनीशियन ग्रेड -2 – tecrgssh@gmail.com
डायटीशियन – ditergssh@gmail.com
फार्मासिस्ट – phrgssh@gmail.com
सामाजिक कार्यकर्ता – socrgssh@gmail.com
एलडीसी – ldcrgssh@gmail.com
ये होगी सैलरी:
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर ग्रेड पे-6,600 रुपये सैलरी दी जाएगी। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के लिए ग्रेड पे-7,600 रुपये और प्रोफेसर के लिए ग्रेड पे-8700 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा मेडिकल अधिकारी के लिए ग्रेड पे- 5400 रुपये देने होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।