Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RGSSH Recruitment 2020: स्टाफ नर्स और एलडीसी सहित अन्य पदों पर निकली वैंकेसी, 7वें वेतन आयोग के मुताबिक मिलेगी सैलरी

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 13 May 2020 03:31 PM (IST)

    RGSSH Recruitment 2020 दिल्ली में स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (RGSSH) ने असिस्टेंट प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर और स्टॉफ नर्स के पदों पर वै ...और पढ़ें

    Hero Image
    RGSSH Recruitment 2020: स्टाफ नर्स और एलडीसी सहित अन्य पदों पर निकली वैंकेसी, 7वें वेतन आयोग के मुताबिक मिलेगी सैलरी

    RGSSH Recruitment 2020: दिल्ली में स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Rajiv Gandhi Super Speciality Hospital,RGSSH), ने असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर स्टाफ नर्स, एलडीसी और सोशल वर्कर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत कुल 418 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 7 मई से शुरू हो चुकी है और 22 मई तक चलेगी, इसलिए जो भी उम्मीदवार ओवदन करना चाहते हैं, वे ईमेल के आधार पर अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवरों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह फैसला देश भर में फैली महामारी कोरोनावायरस COVID-19 की वजह से लिया है। महामारी को देखते हुए अस्पताल ने निर्णय लिया है कि आवेदकों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं बता दें कि इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाएगी।

    इसके अलावा कई अन्य पदों पर भी भर्तियां निकली है। इसके तहत उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने विभिन्न विभागों में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसलिए जो भी कैंड्डीटे्स आवेदन करना चाहते हैं, वे फटाफट आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर http://ukmssb.org/जाकर लाॅगइन करना होगा। यहां जाकर उम्मीदवार पूछी गई सारी डिटेल एंटर करके आवेदन कर सकते हैं।

    वैकेंसी डिटेल्स

    नर्सिंग ऑफिसर- 209

    स्टाफ नर्स तकनीशियन ग्रेड-2- 98

    असिस्टेंट प्रोफेसर- 51,

    एसोसिएट प्रोफेसर- 14

    मेडिकल ऑफिसर- 8

    फार्मासिस्ट- 4

    फिजियोथेरेपिस्ट- 3

    डाइटीशियन - 2

    टेक्नीशियन ग्रेड-1- 2

    सोशल वर्कर- 1

    ऑफिस सुपरिटेंडेंट -1

    इन ईमेलआईडी पर करें आवेदन

    असिस्टेंट प्रोफेसर – aprgssh@gmail.com

    एसोसिएट प्रोफेसर – asprgssh@gmail.com

    प्रोफेसर – prgssh@gmail.com

    चिकित्सा अधिकारी – morgssh@gmail.com

    नर्सिंग ऑफिसर / स्टाफ नर्स – norgssh@gmail.com

    तकनीशियन ग्रेड -1 – tecrgssh1@gmail.com

    तकनीशियन ग्रेड -2 – tecrgssh@gmail.com

    डायटीशियन – ditergssh@gmail.com

    फार्मासिस्ट – phrgssh@gmail.com

    सामाजिक कार्यकर्ता – socrgssh@gmail.com

    एलडीसी – ldcrgssh@gmail.com

    ये होगी सैलरी:

    असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर ग्रेड पे-6,600 रुपये सैलरी दी जाएगी। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के लिए ग्रेड पे-7,600 रुपये और प्रोफेसर के लिए ग्रेड पे-8700 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा मेडिकल अधिकारी के लिए ग्रेड पे- 5400 रुपये देने होंगे।