Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RFCL Recruitment 2024: यहां 10वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, 22 फरवरी तक करें आवेदन, पढ़ें सब डिटेल

    Updated: Tue, 06 Feb 2024 04:14 PM (IST)

    इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये (केवल दो सौ रुपये) और बैंक शुल्क मिलकर भुगतान करना हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    RFCL Recruitment 2024: यहां 10वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, 22 फरवरी तक करें आवेदन, पढ़ें सब डिटेल

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (RFCL) दसवीं पास को जाॅब का शानदार मौका दे रहा है। आरएफसीएल की ओर से निकाली गई अटेंडेंट ग्रेड 1 के पदों पर भर्ती के लिए एजुकेशन क्वलिफिकेशन 10वीं पास होने के साथ-साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई मांगा गया है। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स के पास 10वीं क्लास पास होने के साथ-साथ आईटीआई भी हैं तो उनके पास शानदार मौका है, वे अप्लाई कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी, 2024 है। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.rfcl.co.in पर अप्लाई करना होगा।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (Image-freepik)

    RFCL Recruitment 2024: कुल 39 पदों पर होंगी नियुक्तियां 

    रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, अटेंडेंट (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन) के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 39 पदों पर नियुक्तियां होंगी। इनमें, अडेंटेंड- ग्रेड- 1(मैकेनिकल)-15, अडेंटेंड- ग्रेड- 1 (इलेक्ट्रिकल)-15 और अडेंटेंड- ग्रेड- 1 (इंस्ट्रूमेंटेशन)-09 के पद शामिल हैं।

    RFCL Recruitment 2024: ये देनी होगी फीस

    इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये (केवल दो सौ रुपये) और बैंक शुल्क मिलकर भुगतान करना होगा। फीस केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही जमा की जाएगी। एक बार भुगतान किया गया आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा। इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अप्लाई करने से पहले भर्ती से जुड़ी योग्यता, नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ लें। SC/ST/PwBD/ExSM/विभागीय उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।

    RFCL Recruitment 2024:रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड वैकेंसी के लिए ऐसे करें आवेदन 

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट-https://www.rfcl.co.in पर जाना होगा। अब आपको आधिकारिक वेबसाइट पर आरएफसीएल भर्ती 2024 लिंक पर जाना होगा। आवश्यक विवरण प्रदान करें। आवेदन पत्र जमा करें। आवश्यक दस्तावेज जमा करें।अब भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।

    यह भी पढ़ें: Teacher Recruitment 2024: हिंदी, उर्दू सहित अन्य विषयों में निकली है शिक्षक भर्ती, कल तक करें अप्लाई