Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI JE Recruitment 2025: आरबीआई जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, इंजीनियरिंग डिग्री-डिप्लोमा धारक कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 05:49 PM (IST)

    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में Junior Engineer (Civil/ Electrical) पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 तक जारी र ...और पढ़ें

    Hero Image
    RBI JE Recruitment 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सपने देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती (RBI Junior Engineer Recruitment 2025) निकाली गई है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.rbi.org.in पर जाकर इस इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 20 जनवरी 2025 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन ले सकता है भर्ती में भाग

    आरबीआई जूनियर इंजीनियर सिविल पदों पर आवेदन के लिए सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ या सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ प्राप्त की हो। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को अंक प्रतिशत में 10 फीसदी की छूट दी गई है। इसके साथ ही 1 दिसंबर 2024 को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

    कैसे करें आवेदन

    • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
    • अब आपको नए पेज पर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड करें।
    • अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

    एप्लीकेशन फीस

    आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें, बिना फीस के भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 450 रुपये + 18% GST जमा करना होगा। एससी/ एसटी PwBD/EXS वर्ग को इंटीमेशन शुल्क 50 रुपये + 18% GST का भुगतान करना होगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    यह भी पढ़ें- CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई जूनियर असिस्टेंट एवं सुपरिटेंडेंट भर्ती के लिए आवेदन आज से होंगे शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल