Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI Recruitment 2021: रिजर्व बैंक ने लीगल ऑफिसर सहित अन्य पदों पर निकाली भर्तियां, 77 हजार तक मिलेगी सैलरी

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 19 Feb 2021 12:15 PM (IST)

    RBI Recruitment 2021 भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank of India RBI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक रिजर्व बैंक ...और पढ़ें

    Hero Image
    RBI Recruitment 2021: भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank of India, RBI)

    RBI Recruitment 2021: भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank of India, RBI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक रिजर्व बैंक असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager, (Official Language), लीगल ऑफिसर (Legal Officer (Grade-B), मैनेजर टेक्निकल सिविल (Manager Technical Civil) , असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager Protocol and Security) सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 53 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। ऐसे में इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार https://www.rbi.org.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू हो रही है और 10 मार्च, 2021 तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे इस दौरान अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तिथियों का रखें ध्यान

    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत- 23 फरवरी 2021

    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 10 मार्च 2021

    आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 10 मार्च 2021

    परीक्षा तिथि: 10 अप्रैल 2021

    आरबीआई की जारी नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट मैनेजर के 12, लीगल ऑफिसर 11, मैनेजेर टेक्निकल सिविल के 1, असिस्टेंट मैनेजर के 5 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। वहीं असिस्टेंट मैनेजर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मास्टर डिग्री होनी चाहिए। वहीं लीगल ऑफिसर ग्रेड बी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लॉ में ग्रेजुएशन होना चाहिए। इसके साथ ही दो सालों का अनुभव भी होना चाहिए। वहीं मैनेजर टेक्निकल सिविल के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ-साथ 3 सालों का अनुभव भी इसी क्षेत्र में होना जरूरी है। वहींं इस नियुक्ति से जुड़ी ज्यादा डिटेल के लिए उम्मीदवार आरबीआई की आधिकरिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।  

    ये होगी सैलरी

    असिस्टेंट मैनेजर के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 63172 रुपये सैलरी दी जाएगी।

    लीगल ऑफिसर के ग्रेड बी पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 77208 रुपये सैलरी दी जाएगी।