Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय रिजर्व बैंक में ग्रेड बी ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आज है आवेदन की आखिरी तारीख, ये रहा अप्लाई लिंक

    Updated: Fri, 16 Aug 2024 10:48 AM (IST)

    RBI द्वारा जनरल DEPR और DSIM विभाग में ग्रेड बी ऑफिसर के कुल 94 पदों पर भर्ती (RBI Grade B Recruitment 2024) के लिए आवेदन 25 जुलाई से आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार 16 अगस्त की शाम 6 बजे समाप्त होने जा रही है। उम्मीदवार आवेदन के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर करियर सेक्शन में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

    Hero Image
    RBI Grade B Recruitment 2024: उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 850 रुपये का भुगतान भी आज ही करना होगा।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। आरबीआइ में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जनरल, DEPR और DSIM विभाग में ग्रेड बी ऑफिसर के कुल 94 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 25 जुलाई से आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 16 अगस्त को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे अंतिम क्षणों (शाम 6 बजे) का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अपना अप्लीकेशन सबमिट कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI Grade B Recruitment 2024: कहां और कैसे करें अप्लाई?

    RBI ग्रेड बी ऑफिसर भर्ती 2024 परीक्षा की तैयारी में जुटे जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आवेदन के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, rbi.org.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवारों को पहले पोर्टल का पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कर सकेंगे।

    पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को RBI ग्रेड बी ऑफिसर परीक्षा 2024 के लिए निर्धारित शुल्क 850 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। SC, ST और PwBD उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये ही है। उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान भी आज ही करना होगा यानी इस चरण के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया गया है।

    यह भी पढ़ें - RBI Recruitment 2024: भारतीय रिजर्व बैंक ने शुरू की ग्रेड बी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, इस लिंक से करें अप्लाई

    RBI Grade B Recruitment 2024: कौन कर सकता है अप्लाई?

    RBI ऑफिसर (ग्रेड बी) परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में पीजी होना चाहिए। हालांकि, DEPR और DSIM विभागों की रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों को क्रमश: अर्थशास्त्र व सांख्यिकी में पीजी कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी होना चाहिए। सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।