Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    RBI Grade B: भारतीय रिजर्व बैंक में 303 ग्रेड बी अधिकारियों और सहायक प्रबंधकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 09:09 AM (IST)

    RBI Grade B Notification 2022 आरबीआइ ने ग्रेड बी ऑफिसर और असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन सोमवार 21 मार्च को जारी किया है। हालांकि आवेदन की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू होनी है जो कि 18 अप्रैल 2022 तक चलेगी।

    Hero Image
    आरबीआइ ग्रेड बी भर्ती 2022 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, rbi.org.in पर किए जा सकेंगे।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। RBI Grade B Notification 2022: आरबीआइ में सरकारी नौकरी के इच्छुक या आरबीआइ ग्रेड बी भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने विभिन्न विभागों में ग्रेड बी अधिकारियों के रिक्त पदों और सहायक प्रबंधक के खाली पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त विज्ञापन जारी किया है। बैंक द्वारा सोमवार, 21 मार्च 2022 को जारी विज्ञापन (सं.02/2021-22) के अनुसार ग्रेड बी अधिकारी के 294 पदों और विज्ञापन (सं.03/2021-22) के अनुसार सहायक प्रबंधक के 9 पदों समेत कुल 303 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें महत्वपूर्ण तिथियां

    आरबीआई द्वारा जारी संयुक्त विज्ञापन के मुताबिक विज्ञापित पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगले सप्ताह के दौरान सोमवार, 28 मार्च से शुरू होगी और उम्मीदवार 18 अप्रैल 2022 की शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद, ग्रेड बी ऑफिसर (सामान्य) पदों के लिए पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा 28 मई को और दूसरे चरण की ऑनलाइन परीक्षा 25 जून 2022 को आयोजित की जानी है। हालांकि, आर्थिक व सांख्यिकी विभागों के लिए फेज 1 एग्जाम 2 जुलाई को और फेज 2 का आयोजन 6 अगस्त को किया जाएगा। दूसरी तरफ, सहायक प्रबंधक पदों के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा 21 मई 2022 को आयोजित की जानी है।

    आरबीआइ ग्रेड बी भर्ती विज्ञापन इस लिंक से देखें

    आरबीआइ ग्रेड बी भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

    हालांकि, आरबीआई ग्रेड बी भर्ती 2022 विज्ञापन में फिलहाल योग्यता को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन पिछले वर्ष की अधिसूचना के मुताबिक आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी उत्तीर्ण उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे। दूसरी तरफ, उम्मीदवारों की आयु बैंक द्वारा निर्धारित तारीख पर 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    जानें आवेदन प्रक्रिया

    आरबीआइ ग्रेड बी भर्ती 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट, rbi.org.in पर कैरियर सेक्शन में निर्धारित तारीख यानि 28 मार्च 2022 को उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के लिंक के माध्यम से अप्लीकेशन पेज पर जा सकेंगे और साथ ही विस्तृत अधिसूचना भी डाउनलोड कर सकेंगे।