Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI Assistant Notification 2023: जारी हुई आरबीआइ असिस्टेंट भर्ती की अधिसूचना, इस बार 450 पदों के लिए परीक्षा

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 12:12 PM (IST)

    RBI Assistant Notification 2023 भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) द्वारा सहायक के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। आरबीआई द्वारा असिस्टेंट परीक्षा 2023 का विभिन्न समाचार पत्रों के साथ-साथ रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित किए जाने की टेंडर की प्रक्रिया 8 सितंबर को पूरी हो गई। आरबीआइ असिस्टेंट नोटिफिकेशन 2023 के अनुसार इस बार 450 पद है।

    Hero Image
    RBI Assistant Notification 2023: अधिसूचना जारी होने के बाद शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया।

    RBI Assistant Notification 2023: आरबीआइ असिस्टेंट परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अपडेट। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) द्वारा सहायक के पदों पर भर्ती के लिए जारी कर दिया गया है। आरबीआई द्वारा असिस्टेंट परीक्षा 2023 का विभिन्न समाचार पत्रों के साथ-साथ रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित किए जाने की टेंडर की प्रक्रिया 8 सितंबर को पूरी हो गई थी। इस टेंडर के शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का विज्ञापन न्यूजपेपर्स में सोमवार, 11 सितंबर से प्रकाशित किए जाने थे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि जहां दैनिक समाचार पत्रों में आरबीआइ असिस्टेंट भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन आज यानी बुधवार, 13 सितंबर को और रोजगार समाचार व इंप्लॉयमेंट न्यूज में 8 पेज की अधिसूचना प्रकाशित होनी है। माना जा रहा है कि अगला इंप्लॉयमेंट न्यूज 16 सितंबर 2023 को प्रकाशित होगा, इसमें  भी आरबीआइ असिस्टेंट नोटिफिकेशन 2023 प्रकाशित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI Assistant Notification 2023: ऐसे देखें अधिसूचना

    आरबीआइ असिस्टेंट परीक्षा 2023 के लिए विज्ञापन समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा परीक्षा की विस्तृत अधिसूचना जारी की गई है। उम्मीदवार आरबीआइ असिस्टेंट नोटिफिकेशन 2023 को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, rbi.org.in के भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाली लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

    इस लिंक से देखें अधिसूचना

    यह भी पढ़ें- SBI PO Application 2023: शुरू हुई भारतीय स्टेट बैंक में 2000 पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया, ये रहा लिंक

    RBI Assistant Notification 2023: आवेदन प्रक्रिया

    अधिसूचना जारी होने के बाद आरबीआइ द्वारा घोषित तिथि से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आरबीआइ के भर्ती पोर्टल, opportunities.rbi.org.in पर एक्टिव लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। इस दौरान उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा।

    RBI Assistant Notification 2023: कौन कर सकता है आवेदन?

    आरबीआइ द्वारा पूर्व में जारी आरबीआइ असिस्टेंट भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय के साथ स्नातक डिग्री उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे। उम्मीदवारो की आयु सीमा पहले की ही तरह 20-28 वर्ष निर्धारित की जा सकती है।