RPSC Recruitment 2023: आरपीएससी RAS/RTS भर्ती के लिए जल्द कर लें आवेदन, आज बंद हो जाएगी अप्लीकेशन विंडो
Rajasthan RPSC Recruitment 2023 राजस्थान RAS/RTS भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। ऐसे उम्मीदवार जो इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

RPSC Recruitment 2023: राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू की गयी थी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस भर्ती में भाग लेने के लिए आवेदन नहीं किया है वे जल्द ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है, इसके बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी। अभ्यर्थी आरपीएससी आरएएस/आरटीएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन पत्र आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर सकते हैं।
Rajasthan RPSC Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आरपीएससी ऑनलाइन में Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद SSO पोर्टल पर जाएं।
- न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर पंजीकरण करें।
- इसके बाद लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज कर दस्तावेज एवं मांगी गयी जानकारी अपलोड कर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में भविष्य के सन्दर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।
आवेदन शुल्क
- जनरल/ बीसी/ ओबीसी क्रीमी लेयर/ अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस: 600 रुपये
- ओबीसी/ बीसी/ ईडब्ल्यूएस/ एसटी/ एससी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क: 400 रुपये
RPSC RAS Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही 1 जनवरी 2024 के अनुसार अभ्यर्थी की कम से कम आयु 18 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।