Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती योग्यता में इन उम्मीदवारों को मिली छूट, 3578 पदों के लिए आवेदन 27 अगस्त

    Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 राजस्थान पुलिस द्वारा 21 अगस्त को जारी अधिसूचना के अनुसार CET 2022 (12वीं लेवल) में निर्धारित न्यूनतम अंकों की सीमा में भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को 5 फीसदी की छूट दी जाएगी। इस छूट के बाद सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए निर्धारित न्यूनतम कट-ऑफ 35 फीसदी (105 अंक) हो गया है।

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 22 Aug 2023 04:23 PM (IST)
    Hero Image
    Rajasthan Police Constable Recruitment 2023: आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, police.rajasthan.gov.in पर 27 अगस्त तक करें।

    Rajasthan Police Constable Recruitment 2023: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। राजस्थान पुलिस ने विभिन्न जिला/यूनिट में कॉन्स्टेबल के 3500 से अधिक पदों पर भर्ती की चल रही आवेदन प्रक्रिया के बीच निर्धारित योग्यता में छूट का एलान किया है। राजस्थान पुलिस के जयपुर स्थित महानिदेशक कार्यालय द्वारा सोमवार, 21 अगस्त को जारी अधिसूचना के अनुसार समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंड्री लेवल) 2022 में निर्धारित न्यूनतम अंकों की सीमा में भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को 5 फीसदी की छूट दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान पुलिस द्वारा दी गई इस छूट के बाद सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए निर्धारित न्यूनतम कट-ऑफ 35 फीसदी (105 अंक) हो गया है। पहले यह भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ इन वर्गों के घोषित सीमा 40 फीसदी (120 अंक) के समान ही था। इसी प्रकार एससी/एसटी के भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ अब 31 फीसदी (93 अंक) और टीएसपी एरिया के भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए 25 फीसदी (75 अंक) हो गया है। इन दोनों ही कटेगरी के लिए पहले कट-ऑफ क्रमश: 36 फीसदी (108 अंक) और 30 फीसदी (90 अंक) था।

    यह भी पढ़ें - राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में 2 से अधिक संतान और दहेज लेने वाले अयोग्य, 3578 पदों के लिए अधिसूचना जारी

    Rajasthan Police Constable Recruitment 2023: आवेदन 27 अगस्त

    राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल (सामान्य / चालक / बैण्ड / घुड़सवार / श्वानदल / पुलिस दूरसंचार) के 3578 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से ही चल रही है और जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, police.rajasthan.gov.in पर निर्धारित आवेदन शुल्क 600 रुपये (एससी, एसटी के लिए 400 रुपये) के साथ 27 अगस्त तक अप्लाई कर सकते है।